Lakhisarai Surya Mandir Pokharama: बिहार के लखीसराय सूर्य मंदिर पोखरामा में छठ पर्व पर बहुत भारी भीड़ होती है. वैसे तो इस मंदिर में हमेशा लोगों की भीड़ रहती है, क्योंकि इस मंदिर की ख्याति ऐसी है कि लोग खींच चले आते हैं.
Trending Photos
Surya Mandir Pokharama: लखीसराय का सूर्य मंदिर पोखरामा की आस्था लोगों को खींच लाती है. ये मंदिर सूर्यगढ़ा प्रखंड के पोखरामा गांव में स्थित है. भगवान सूर्य का मंदिर अपने आप में अनोखा है. इस मंदिर में पंच देव बिराजमान हैं. महापर्व छठ में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. यहां बनाए गए तालाब में छठ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
भगवान भास्कर का यह मंदिर लोगों को मनोवांछित फल देने वाला पवित्र धर्म स्थल और आस्था का केंद्र बन गया है. इस मंदिर के साथ-साथ इसके बनने की कहानी भी अनोखी है. पोखरामा निवासी रामकिशोर सिंह को नींद में बार-बार गांव के समीप शिवगंगा तालाब के पास सूर्य मंदिर बनाने का स्वप्न आता रहता था. इसके बाद जन सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कराया.
आज इस सूर्य मंदिर को भव्यता का अद्भभुत नमूना कहा जाता है. इस मंदिर में सात अश्वों पर सवार भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा अपने आप में विस्मय प्रदान करती है. इनके अलावा पंच देव सूर्य, गणेश, दुर्गा और विष्णु की भी प्रतिमाएं हैं. मंदिर की दीवारों पर भगवान सूर्य की उपासना के महत्व और महिमा के विभिन्न शास्त्रों के श्लोक भी लिखे हुए हैं. यहां दूर-दराज से भारी संख्या में लोग पहुंचकर मंदिर परिसर के शिवगंगा तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुल देवता भी सूर्य ही रहे हैं, इस कारण ग्रामीण गीतों में पोखरामा सूर्य मंदिर का वर्णन मिलता है. उनके अनुसार भगवान सूर्य की प्रेरणा से ही इस मंदिर का निर्माण हुआ है.
यह भी पढ़ें:इमरजेंसी में 9470001389 पर तुरंत कीजिए कॉल, आतिशबाजी और पटाखा फोड़ने से रहिए दूर
सूर्य मंदिर पोखरामा के पूजारी दिलीप पांडेय ने बताया कि छठ पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पहुंचती है. इस मंदिर का मान्यता है जो भी श्रद्धालु यहां पूजा करते है भगवान उनकी मन्नतें पूरी होती हैं.
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:Saharsa News: छठ घाट पर मिला महिला का शव, मची सनसनी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!