Patna Moinul Haque Stadium: बिहार सरकार और बीसीए के बीच क्रिकेट स्टेडियम को लेकर करार हुआ है. इस करार के तहत पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की तस्वीर बदलेगी.
Trending Photos
Moinul Haque Stadium Patna: बिहार की राजधानी पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के दिन बदलने वाले हैं. इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण और अंतरराष्ट्रीय मैच के लायक बनाने के लिए बुधवार को बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुआ. इस अवसर पर बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा और बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी भी मौजूद रहे.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार और बीसीसीआई, बीसीए के बीच करार पर हस्ताक्षर किया गया है. यह स्टेडियम 30 सालों के लिए लीज पर दिया गया है. पहले सात साल बिहार सरकार एक रुपये की लीज पर बीसीसीआई को दे रही है. इसके बाद अगले 23 साल के लीज के मुताबिक आने वाली रेवेन्यू में से 50 प्रतिशत बिहार सरकार और आधी राशि बीसीसीआई को मिलेगी. फिलहाल, बिहार सरकार का कोई पैसा नहीं लग रहा है.
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में खेल का विकास होगा. सरकार खेल के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाना है.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि पटना में भव्य क्रिकेट स्टेडियम के लिए बीसीसीआई के साथ करार हुआ. मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में भव्य, विशाल और अत्याधुनिक नवनिर्माण के लिए बिहार सरकार और बीसीसीआई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.
यह भी पढ़ें:राजकीय सम्मान के साथ होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बदलता बिहार और बढ़ते बिहार की तस्वीर है. बिहार के खिलाड़ी अन्य राज्यों में जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं. अब बिहार में ही उनकी प्रतिभा निखरेगी. बिहार के अंदर ही वह प्रतिभा खिलेगी और देश को गौरवान्वित करेगी.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:'आंख नम, मन भारी बा', शारदा सिन्हा के निधन पर रो पड़े खेसारी लाल यादव!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!