गाड़ी मालिक के गुंडों की गुंडई, गैरेज से बिना पैसा दिए जबरन ले गए गाड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1292839

गाड़ी मालिक के गुंडों की गुंडई, गैरेज से बिना पैसा दिए जबरन ले गए गाड़ी

मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक के निकट एक मोटर गैरेज में एक गाड़ी मालिक की दबंगई देखने को मिली.

(फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक के निकट एक मोटर गैरेज में एक गाड़ी मालिक की दबंगई देखने को मिली. जहां एक गाड़ी मालिक ने गैरेज के कर्मचारियों को कब्जे में लेकर जबरन गैरेज से अपनी गाड़ी ली और वह वहां से फरार हो गया.

गैरेज मालिक अभिनव सिंह ने बताया कि अशोक कुमार की गाड़ी मार्च में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद वह गाड़ी लेकर गैरेज में आये. कागजी प्रक्रिया के उपरान्त उन्होंने गाड़ी की सर्विसिंग शुरू कर दी, लेकिन अशोक कुमार बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर जाना चाहते थे. इसके लिए कई बार काफी संख्या में अपने गुर्गों के साथ गैरेज पहुंचे. 

ये भी पढ़ें- बिहार म्यूजियम का स्थापना दिवस समारोह, नीतीश कुमार हुए शामिल

शनिवार को भी जब उन्हें पता चला कि गैरेज मालिक गैरेज में नहीं हैं तो करीब 24-25 लोगों के साथ आकर गैरेज के दो कर्मचारियों को कब्जे में लेकर जबरन अपनी गाड़ी बिना पैसे दिए लेकर निकल गए. वहीं इस मामले में गैरेज में काम करने वाले मकेनिक आफताब ने बताया कि काफी संख्या में लोग आये और वो गाली देने लगे और धमकी देकर गाड़ी ले गए. इस दौरान उन लोगों का मोबाइल भी अपने पास रखा.

ये भी पढ़ें- Mahagathbandhan Protest: किशनगंज और अरवल में भी सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, निकाला मार्च

गैरेज मालिक अभिनव सिंह ने इस मामले में सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई लेकिन थाने ने आवेदन लेने से मना कर दिया है. वहीं पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक बोलेरो और कई बाईक से 24-25 से ज्यादा लोग गैरेज में घुसे और फिर कुछ देर बाद गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए.

Trending news