Bihar News: नवादा में अभ्रख माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2570856

Bihar News: नवादा में अभ्रख माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Nawada News: नवादा मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवसागर के मनोरंजन कुमार मेहता, राजीव कुमार, संजय मोदी, राजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव और तुलसी साह शामिल हैं. पुलिस के अनुसार ये सभी झारखंड के डोमचांच, भेलवाटांड़, मधुवन और कोडरमा इलाके के रहने वाले हैं.

Bihar News: नवादा में अभ्रख माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बसरौन में वन विभाग और रजौली पुलिस ने अभ्रख माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस संयुक्त अभियान में तीन अभ्रख लदे टेम्पो, चार बाइक और छह माफियाओं को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

कैसे मिली जानकारी?
रजौली रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बसरौन इलाके से टेम्पो और पिकअप के जरिए अवैध अभ्रख की ढुलाई होने वाली है. सूचना के आधार पर रजौली पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान शुरू किया गया.

छापेमारी का परिणाम
इस अभियान में तीन अभ्रख लदे टेम्पो और चार बाइक जब्त की गईं. इसके अलावा छह माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए माफियाओं में झारखंड राज्य के विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए अपराधी शामिल हैं.

गिरफ्तार माफियाओं की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में शिवसागर निवासी मनोरंजन कुमार मेहता, राजीव कुमार, संजय मोदी, राजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव और तुलसी साह के नाम शामिल हैं. ये सभी झारखंड के डोमचांच, भेलवाटांड़, मधुवन और कोडरमा क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

ग्रामीणों का विरोध
जैसे ही अभ्रख माफियाओं को छापेमारी की भनक लगी, उन्होंने ग्रामीणों को इकट्ठा कर सड़क अवरुद्ध कर दी. इस दौरान माफियाओं ने टेम्पो चालकों और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार माफियाओं के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस और वन विभाग की टीम अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क को भी खंगाल रही है.

रेंजर की अपील
रजौली रेंजर मनोज कुमार ने जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. इससे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी और इलाके में शांति कायम होगी. यह कार्रवाई अपराधियों को कड़ा संदेश है कि कानून से बड़ा कोई नहीं। प्रशासन अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्क है.

इनपुट- यशवंत सिन्हा

ये भी पढ़िए-  'पलटी, धमकी और एंट्री...' 2024 में बिहार की सियासत में छायी रही नीतीश-मोदी की जोड़ी

Trending news