Trending Photos
Patna: बिहार में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ शिकायतें की गई हैं. बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल से मिला.
रुक गई है राज्य की प्रगति
पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित दो पन्नों के ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पिछले साल ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने के बाद प्रगति रुक गई है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई दलों के ‘महागठबंधन’ में शामिल होने से पहले, भाजपा से नाता तोड़ लिया था जिसके बाद से भगवा पार्टी सत्ता से बाहर है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार द्वारा चलाया गया #SignAgainstNitishGovt हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत महागठबंधन सरकार के बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और युवाओं से वादा खिलाफी के आक्रोश में करीब 25 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किया।
आज महामहिम राज्यपाल श्री @GovernorBihar से मिलकर माननीय प्रदेश… pic.twitter.com/BbcOzZQugY
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 13, 2023
भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में राज्य में सरकार की कई कथित विफलताओं पर प्रकाश डाला गया है जिसमे दरभंगा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का विषय भी शामिल है. दरभंगा एम्स को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्र के बीच वाकयुद्ध जारी है.
ज्ञापन में परियोजनाओं में देरी के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है और राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की गई है. ज्ञापन के माध्यम से कई मांग की गई है जिनमें पिछले महीने यहां एक जुलूस के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में दोषी लोगों को सजा देना भी शामिल है. भाजपा आरोप लगा रही है कि पार्टी कार्यकर्ता की मौत लाठीचार्ज में लगी चोटों के कारण हुई. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला और मौत हृदय गति रुकने की वजह से हुई.
(इनपुट: भाषा)