Bihar School News: बिहार के स्कूलों में शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है. नए फरमान के अनुसार, अब सरकारी स्कूलों में मीडिया की एंट्री बंद कर दी गई है. ये फैसला बिहार के शिक्षा विभाग ने लिया है. इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. यानी अब आपको नहीं पता चल पाएगा कि स्कूलों की स्थिति कैसी है.
Trending Photos
पटनाः Bihar School News: बिहार के सरकारी विद्यालयों में अब मीडिया एंट्री पर रोक लग गई है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है और कहा है कि विद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में केवल प्रधानाध्यापक ही प्रेस ब्रीफिंग के लिए अधिकृत होंगे. अन्य कोई शिक्षक प्रेस ब्रीफ नहीं करेंगे. विगत दिनों में यह देखा गया है कि विभागीय आदेश के बिना कई संस्था के प्रतिनिधि/व्यक्ति विभिन्न उद्देश्यों और विभिन्न उपकरण जैसे माइक, कैमरा के साथ विद्यालय परिसर में जाकर वहां के शैक्षणिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हैं.
वहीं विभाग के फैसले के बाद हम पटना के बालक मध्य विद्यालय पहुंचे, लेकिन विद्यालय में जाने के लिए पहले प्रिंसिपल का परमिशन लेना पड़ा. उसके बाद हम विद्यालय परिसर में पहुंचे. लेकिन कक्षा तक जाने की इजाजत नहीं मिली. विद्यालय के प्रिंसिपल अश्विन कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें विभिन्न समाचार चैनलों और शिक्षा विभाग के आदेश से जानकारी मिली है कि अब क्लासरूम तक किसी बाहरी को नहीं जाने दिया जाएगा.
विद्यालय के प्रिंसिपल अश्विन कुमार मिश्रा ने बताया कि मीडिया हमारे चैंबर तक आ सकते है. बहुत जगह पर प्रेस रिपोर्टर और शिक्षकों में विवाद होता दिखता था. जब हमने पूछा कि अब तो आपकी कमियां भी नहीं दिखा पाएंगे, तो प्रिंसिपल ने कहा वो अधिकार तो आपसे ले लिया गया है. हम तो अपनी कमियाँ खुद आपको बताएंगे नहीं.
इनपुट- निषेद कुमार
यह भी पढ़ें- Patna Double Murder: पटना में डबल मर्डर से सनसनी, घर में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग दंपति की लाश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!