Chanakya Niti: पत्नी के साथ कभी साझा ना करें ये बातें, बिखर जाएगा हंसता-खेलता परिवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1546103

Chanakya Niti: पत्नी के साथ कभी साझा ना करें ये बातें, बिखर जाएगा हंसता-खेलता परिवार

Chanakya Niti: हर व्यक्ति अपने जीवन में अपनी पत्नी से हर बात साझा करता है. पति और पत्नी दोनों को एक गाड़ी का दो पहिया माना जाता है. लेकिन  आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब चाणक्य नीति में उन चार बातों के बारें में भी बताया है, जो किसी भी पुरुष को अपनी पत्नी के साझा नही करना चाहिए.

 (फाइल फोटो)

Patna: Chanakya Niti: हर व्यक्ति अपने जीवन में अपनी पत्नी से हर बात साझा करता है. पति और पत्नी दोनों को एक गाड़ी का दो पहिया माना जाता है. लेकिन  आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब चाणक्य नीति में उन चार बातों के बारें में भी बताया है, जो किसी भी पुरुष को अपनी पत्नी के साझा नही करना चाहिए. अगर व्यक्ति ऐसा करता है तो उसका परिवार टूट सकता है. तो आइये जानते हैं कि उन चार बातों के बारें में: 

4. कमाई 

किसी भी पुरुष को अपनी कमाई के बारें में अपनी पत्नी को जानकारी नहीं देनी चाहिए. अगर कोई पुरुष अपनी कमाई की जानकारी अपनी पत्नी को दे देता है तो वो उस पर अपना हक जमा सकती है. जिससे आप को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 

3. कमजोरी 

किसी भी पुरुष को अपनी कमजोरी के बारें में अपनी पत्नी को नही बताना चाहिए. अगर आप पत्नी की आप को कमजोरी पता है तो वो उसका फायदा उठा कर आपसे काम निकलवा सकती है. 

#2 अपमान 

चाणक्य नीति में कहा गया है कि पुरुष को अपने अपमान के बारें में अपनी पत्नी को नहीं बताना चाहिये. अगर पत्नी को आप के अपमान के बारें में पता है तो उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ सकता है और इससे परिवार को नुकसान हो सकता है. 

#1 दान 

चाणक्य कहते हैं कि किसी भी पुरुष को अपने दान के बारें में अपनी पत्नी को नहीं बताना चाहिये. अगर कोई पुरुष अपने दान के बारें में अपनी पत्नी को बता देता है तो उसका पुण्य उसे नही मिलता है. उनके अनुसार किसी भी पुरुष को अपने दान के बारें में किसी को भी नहीं बताना चाहिये.

 

Trending news