एनएच-82 हाईवे को दंपति बाइक से क्रॉस कर रहे थे. जैसे ही वो सड़क के बीचों-बीच पहुंचे तो एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. चालक और उसकी पत्नी दूर जाकर गिर गए और बाइक बस के साथ रगड़ती हुई चली गई.
Trending Photos
गया: गया में मंगलवार को एनएच-82 पर बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. यह भीषण हादसा घटना स्थल के पास पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
एनएच-82 हाईवे को दंपति बाइक से क्रॉस कर रहे थे. जैसे ही वो सड़क के बीचों-बीच पहुंचे तो एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. चालक और उसकी पत्नी दूर जाकर गिर गए और बाइक बस के साथ रगड़ती हुई चली गई. बाइक सवार और उसकी पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई. जैसे ही टक्कर की आवाज आस पास के लोगों तक पहुंची तो लोगों की भीड़ भी मौके पर आ गई. लोगों ने दंपति का शव बस और पुलसि के बीच से निकाला.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बता दें कि जिस स्थान पर हादसा हुआ उसके ठीक सामने एक पेट्रोल पंप था. घटना का सारा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि साफ तौर पर दिख रहा है कि बाइक कैसे आ रही थी और हादसा किस कारण हुआ है.
बस में सवार थे 12 यात्री
मंगलवार को जब यह हादसा हुआ थो तो उस समय बस के अंदर 12 यात्री सवार थे. आचानक ब्रेक लगने पर यात्री भी बस के अंदर बैलेंस नहीं बनने पर गिर गए. ऐसे में कई यात्रियों को भी चोट आई है.
लोगों ने पुलिया से निकाला शव
हादसे के दौरान शव पुलिया में गिर गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई और शव को जेसीबी की माध्यम से पुलिया से बाहर निकाला. मृतक दंपती की पहचान नवादा जिले के ओलीपुर चहइचक निवासी अशोक राजवंशी और पत्नी सोहंता देवी के रूप में हुई है.