Bihar Weather: सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना, जानें कौन से जिले होंगे प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2455582

Bihar Weather: सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना, जानें कौन से जिले होंगे प्रभावित

Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में मानसून लौटने में 10 से 12 दिन लग सकते हैं. उत्तर-पश्चिमी हवा बिहार के मध्य भागों में पहुंच गई है, जिससे धीरे-धीरे गर्मी कम होगी और मौसम में नमी बढ़ेगी. दिन में थोड़ी गर्मी महसूस होगी, लेकिन रात में ठंडक का अहसास होने लगेगा.

 

Bihar Weather: सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना, जानें कौन से जिले होंगे प्रभावित

Bihar Weather Today 02 October 2024: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून कमजोर हो गया है, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. आने वाले तीन से चार दिनों में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना बन रही है. आज (मंगलवार) बिहार के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है, जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि, उत्तर बिहार के सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में मानसून की वापसी में 10 से 12 दिन का समय लगेगा. उत्तर पश्चिमी हवाएं अब बिहार के मध्य भागों तक पहुंच गई हैं, जिससे गर्मी में राहत मिलेगी और मौसम में नमी बढ़ने लगेगी. दिन में थोड़ी गर्मी बनी रहेगी, लेकिन रात में ठंड का अहसास होने लगेगा. इस बार लोगों को चिंता है कि कहीं मौसम की वजह से दुर्गा पूजा का मेला फीका न पड़ जाए.

पिछले सोमवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना समेत कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई है. खगड़िया में 30.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सबसे अधिक है. इसके अलावा सारण में 26.8 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 26 मिलीमीटर, बांका में 19.4, वैशाली में 16.4, बेगूसराय में 16.2, भागलपुर में 16 मिलीमीटर और दरभंगा में 15.4 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी पटना में 10.8 मिलीमीटर, गया में 10.2 मिलीमीटर, औरंगाबाद में 10.2 मिलीमीटर और सीवान में 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. नवादा और लखीसराय में भी हल्की वर्षा हुई.

रविवार को पटना में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिससे तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि किशनगंज में यह 32 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 33 से 34 डिग्री के आसपास रहा.

ये भी पढ़िए- Aaj Ka Panchang: आज 2 अक्टूबर 2024 का पंचांग, जानें शुभ समय और चन्द्रोदय का मुहूर्त

Trending news