IND vs NZ 3rd ODI: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने पर फैंस का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1463869

IND vs NZ 3rd ODI: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने पर फैंस का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 30 नवबंर को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए भारते ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से संजू सैमसन (Sanju Samson) को नहीं शामिल किया है. इससे पहले दूसरे वनडे मैच में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.

IND vs NZ 3rd ODI: संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने पर फैंस का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

पटना: IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 30 नवबंर को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए भारते ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से संजू सैमसन (Sanju Samson) को नहीं शामिल किया है. इससे पहले दूसरे वनडे मैच में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. संजू को प्लेइंग इलेवन में नहीं देख कर फैंस भी काफी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया. क्राइस्टटर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है.

पहले मैच में 36 रनों की पारी

इससे पहले संजू को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं. संजू को सीरीज़ के पहले वनडे मैच में टीम में शामिल किया गया था. संजू ने उस मैच में 36 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, उस मैच में भारतीय टीम को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं संजू को आज एक बार फिर टीम में न देखकर सोशल मीडिया पर उनके चहाने वालों का गुस्सा फूटा है.

ये भी पढ़ें- Kriti Sanon ने प्रभास के साथ डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने बयान जारी कर बताई रिलेशनशिप की सच्चाई

कुलदीप यादव ने नहीं एक भी मैच

वहीं दूसरी तरफ भारत के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए भी न्यूजीलैंड दौरा अधूरा सा रह गया. दरअसल इस दौरे में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उम्मीद थी कि सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में कप्तान शिखर धवन उन्हें जरूर खिलाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि कुलदीप यादव इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं इस दौरे पर जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं पहले वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी  संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया. वह इस पूरे दौरे में उन्होंने मात्र 1 मैच खेला है.

Trending news