राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में जागरूकता बढ़ाने की पहल, युवाओं को किया जागरूक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616481

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में जागरूकता बढ़ाने की पहल, युवाओं को किया जागरूक

पटना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान युवाओं की मतदान में भागीदारी को लेकर चिंता व्यक्त की गई और उन्हें जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई.

national voters day

पटना: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज पटना में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया और मतदान के महत्व को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाने की अपील की गई. साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी को लेकर चिंता भी व्यक्त की गई.

कार्यक्रम की शुरुआत में, पटना के अधिवेशन भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र और अन्य उपस्थित लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान यह संदेश दिया गया कि बिना किसी प्रलोभन के हर नागरिक को अपने मतदान का अधिकार प्रयोग करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार, वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा और बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि इससे अधिकारियों को प्रेरणा मिलेगी और आगामी चुनावों में बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर अहम तिथियां हैं. इसके अलावा, एच आर श्रीनिवास ने AI के दुरुपयोग को लेकर भी सावधानी बरतने की बात की और बताया कि गलत सूचना फैलने से बचने के लिए फैक्ट चेकिंग की जरूरत है.

इस अवसर पर, युवा मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी पर भी चिंता व्यक्त की गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के करीब 5 प्रतिशत लोग मतदाता सूची में शामिल हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.6 प्रतिशत ही मतदान करते हैं. यह एक बड़ी चुनौती है, जिसे दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. 

कार्यक्रम में बेस्ट ERO के लिए 5, बेस्ट AERO के लिए 10 और बेस्ट BLO के लिए 40 मतदान केंद्र पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आगामी चुनावों के लिए तैयारियों को गति देना था.

ये भी पढें- 'बिना कागज देखे नीतीश अपने मंत्रियों का नाम बता दें तो मैं...', प्रशांत किशोर का सीएम पर समर्थन वाला बयान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news