जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा के लिए जारी हुए निर्देश, इन चीजों को साथ लेकर परीक्षार्थी कर सकते हैं केंद्र में प्रवेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1272181

जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा के लिए जारी हुए निर्देश, इन चीजों को साथ लेकर परीक्षार्थी कर सकते हैं केंद्र में प्रवेश

एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं वे ध्यान दें कि कुछ नियमों का उन्हें पालन करना होगा. उन्हें पता होना चाहिए कि परीक्षा हॉल में वे क्या लेकर जा सकते हैं क्या नहीं ले जा सकते हैं. 

जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा के लिए जारी हुए निर्देश, इन चीजों को साथ लेकर परीक्षार्थी कर सकते हैं केंद्र में प्रवेश

पटनाः JEE Main 2022: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के दूसरे चरण यानी जुलाई सत्र की परीक्षा 25 से 29 जुलाई के मध्य आयोजित होगी. यह परीक्षा देश के 500 व विदेश के 17 शहरों में होगी. बता दें कि जेईई मेन दूसरे चरण के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं. 

एनटीए ने परीक्षा को लेकर पूरी की तैयारी
बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं वे ध्यान दें कि कुछ नियमों का उन्हें पालन करना होगा. उन्हें पता होना चाहिए कि परीक्षा हॉल में वे क्या लेकर जा सकते हैं क्या नहीं. जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही एनटीए ने दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. 

यह सामान लेकर प्रवेश कर सकते है छात्रा
जेईई मेन परीक्षा के लिए छात्र परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ, पानी का बोतल, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने और बॉल प्वाइंट पेन लेकर जा सकते हैं.

परीक्षा केंद्र पर इन चीजों का मनाही
परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टेशनरी,कागज,पेंसिल बॉक्स, पर्स, हैंडबैग, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर के अलावा किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु, कैमरा, टेप रिकॉर्डर नहीं  लेजा सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्र जानें वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें एक वैध आईडी प्रूफ लेकर ही केंद्र पर जाना होगा. मधुमेह के मरीज को परीक्षा हॉल में खाने की चीज जैसे चीनी की गोली, फल इत्यादि ले जाने की अनुमति होगी. परीक्षा शुरू होने के बाद या समाप्त होने से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों द्वारा रफ शीट प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़िए- Sarkari Naukri: केंद्र सरकार के इस मंत्रालय में निकली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

Trending news