LNMU Alert: एलएनएमयू में थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम के डेट का हुआ ऐलान, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1544141

LNMU Alert: एलएनएमयू में थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम के डेट का हुआ ऐलान, यहां जानें पूरा शेड्यूल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी ने एमएड थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एग्जाम की तैयारी को लेकर  उप परीक्षा नियंत्रक डॉ.

 (फाइल फोटो)

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी ने एमएड थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एग्जाम की तैयारी को लेकर  उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा चालित सत्र 2021-23 की एमएड थर्ड सेमेस्टर एग्जाम की डेट का ऐलान कर दिया गया है. ये एग्जाम 11 फरवरी को होगा. इस एग्जाम को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

एग्जाम की तारीख का हुआ ऐलान 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में ये एग्जाम 11 फरवरी से 24 फरवरी तक होंगे. ये एग्जाम हर दिन दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे और 4 बजे तक होंगे. इस एग्जाम को लेकर एग्जाम सेंटर का भी निर्धारण कर दिया गया है. इस बार सीएम लॉ कॉलेज को एग्जाम सेंटर बनाया गया है. 

जानें किस दिन होंगे कौन से एग्जाम 

11 फरवरी को एलिमेंट्री सेकेंडरी एजुकेशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड सब्जेक्ट का एग्जाम होगा. 14 फरवरी को करिकुलम पेडा गोगी एंड एसेसमेंट एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी एजुकेशन का सब्जेक्ट का एग्जाम होगा. 16 फरवरी को एडवांस रिसर्च मेथाडोलॉजी का एग्जाम होगा. 20 फरवरी को क्रिएटिविटी एंड वैल्यू एजुकेशन का एग्जाम होगा. 22 फरवरी को एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन का एग्जाम होगा. एग्जाम को लेकर परीक्षा विभाग ने इसकी सूचना संबंधित प्रधानाचार्य को और केंद्र अधीक्षक को दे दी है. 

Trending news