Patna Metro: तेजी से होगा पटना मेट्रो का काम! जायका से मिला 100 करोड़, लिफ्ट व एस्केलेटर का होगा निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2379241

Patna Metro: तेजी से होगा पटना मेट्रो का काम! जायका से मिला 100 करोड़, लिफ्ट व एस्केलेटर का होगा निर्माण

Patna Metro Update: पटना में निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इस बीच जापान इंट्रेक्टिव कॉरपोरेशन (एजेंसी) जायका से पटना मेट्रो के लिए फंड जारी किया है.

पटना मेट्रो

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 2025 में पटना के लोग मेट्रो से सफर कर सकते है. इस बीच पटना मेट्रो के निर्माण से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल जापान इंट्रेक्टिव कॉरपोरेशन (एजेंसी) जायका से मेट्रो के निर्माण के लिए फंड मिला है. इस फंड के पहले किस्त की 100 करोड़ की राशि से मेट्रो स्टेशन के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट के लिए टेंडर जारी किया गया है. एस्केलेटर और लिफ्ट के लिए टेंडर यह टेंडर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तरफ से जारी किया गया है.

जायका से मिले फंड से अब पटना स्टेशन से रूकनपुरा के बीच छह भूमिगत स्टेशनों और टनल निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक फंड मिलने के बाद अब निर्माण कार्य में तेजी आएगी. वर्तमान समय में एलिवेटेड मेट्रो के साथ साथ पटना विवि से आकाशवाणी के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. बता दें कि पटना में हो रहे मेट्रो निर्माण के कार्यों का डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने हाल हीं में निरीक्षण किया था.

तब डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना में तेजी से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया था. डीएम ने तब मेट्रो में निर्माण तेजी के लेकर बैठक भी की थी. बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण और बाकी मामलों की समीक्षा की गई थी. इस दौरान मेट्रो के निर्माण में अभी तक हुई प्रगति का भी जायजा लिया गया. इसके इस मीटिंग में पटना मेट्रो रेल डिपो निर्माण की जमीन पर पहले से बने 33 मकान और पीएमसीएच के पास बने राधाकृष्ण मंदिर को भी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- Bihar IAS Transfer: बिहार में चार IAS का तबादला, पटना के कमिश्नर को सीएम सचिवालय भेजा गया

Trending news