Trending Photos
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर अभ्यर्थियों के एक दल ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. छात्रों ने अपनी मांग में इस परीक्षा को रद्द करके नए सिरे से एग्जान कराने को कहा है. इसी मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. पटना हाई कोर्ट में बीपीएससी अभ्यर्थी पप्पू कुमार और अन्य के दायर किया गया है. दायर याचिका में 13 दिसंबर 2024 को हुई पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की बात कही गई है.
इस पहले में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की जा चुकी है, शीर्ष अदालत ने जिस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि यह मामला हाई कोर्ट का मामला है, बीपीएससी अभ्यर्थियों को पहले वहां जाना चाहिए. बता दें कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं. वहीं दूसरू तरफ आयोग की ओर से पटना के बापू परीक्षा केंद्र में हुए हंगामे के बाद वहां के अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी को फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था.
हालांकि, आयोग ने सभी केंद्रों में पुनः परीक्षा कराने से पूरी इनकार तरह से इंकार कर दिया था. बीपीएससी अभ्यर्थी पूरे परीक्षा को फिर से आयोजित कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं बीपीएससी मामले में बिहार के सियासी गलियारे में भी खूब हंगामा देखने को मिला. जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर भी फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!