Ashwini Vaishnav Bihar Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान देशभर में 450 नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से होते हुए पटना तक वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू की जाएगी. यह सेवा अगले तीन से चार महीनों में शुरू होने की संभावना है. रेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में रेलवे के विकास के लिए अब 10,000 करोड़ रुपये दे रही है, जो पहले 1,000 करोड़ रुपये थी. इससे राज्य का रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
अपनी यात्रा के दौरान रेल मंत्री ने बेतिया छावनी ओवरब्रिज का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 103 करोड़ रुपये है. उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने महिलाओं को मंच पर आमंत्रित किया और उनके हाथों से रिमोट कंट्रोल द्वारा ओवरब्रिज का उद्घाटन कराया. इस अनोखे अंदाज ने लोगों को खूब प्रभावित किया और समारोह को यादगार बना दिया.
केंद्रीय रेल मंत्री ने जानकारी दी कि गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा अगले तीन से चार महीनों में शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पहले केंद्र सरकार बिहार के रेलवे विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये प्रदान करती थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर दस हजार करोड़ रुपये कर दिया है. इस प्रकार, पूरे बिहार में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने 95 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे राज्य का विकास सुनिश्चित किया जा सके.
रेल मंत्री ने बताया कि चंपारण के लिए केंद्र सरकार ने 4,553 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसके तहत नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के डबलिंग का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, बिहार में बीते दस वर्षों में 1,832 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण और विद्युतीकरण किया गया है. 98 रेलवे स्टेशनों को 'अमृत स्टेशन' योजना के तहत विकसित किया जा रहा है.
रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे में इस साल 95,000 नई वैकेंसी निकाली जाएगी. इससे पहले रेलवे ने 1.50 लाख नौकरियां दी थीं. उन्होंने बताया कि अमृत भारत वर्जन-2, नमो भारत, वंदे भारत (AC+Sleeper), और हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी चार नई प्रकार की ट्रेनों को जल्द ही पटरियों पर उतारा जाएगा.
अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे के लिए बहुत सराहनीय कार्य किए थे. उन्होंने बिहार में सुशासन की भी सराहना की और कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार होने से राज्य को तेज़ी से विकास का लाभ मिल रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़