Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2639321
photoDetails0hindi

बगहा के जंगल सफारी में टाइगर का दीदार, झूम उठे सैलानी, देखिए तस्वीरें

कुदरत के रमणिक नजारों के बीच जल, जंगल और हरे भरे जमीन पर खूबसूरत वादियों में पर्यटकों के खुशी का ठिकाना नहीं है, तभी तो लोग मुस्कुरा रहे हैं. वह वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के खुले जंगल के बीच में है तो फिर देर किस बात की आप भी एक बार वाल्मीकिनगर जरूर आइये और मुकुराइये की आप प्रकृति के गोद में खुली और स्वच्छ हवाओं के बीच है. 

लोग इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे

1/5
लोग इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे

बिहार के बगहा में टाइगर को करीब से देखकर पर्यटकों का जत्था बेहद रोमांचित हुआ. दरअसल, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर में सैलानी इन दिनों जंगल सफारी का लुत्फ लेने देश विदेश से भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसी दौरान रविवार को VTR भ्रमण के दौरान सैलनियों को बाघ, हिरण, चितल और साम्भर के अलावा राष्ट्रीय पक्षी मोर का करीब से दीदार हुआ. इसके बाद लोग इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे. 

खूबसूरत वादियों में पर्यटकों के खुशी का ठिकाना नहीं

2/5
खूबसूरत वादियों में पर्यटकों के खुशी का ठिकाना नहीं

कुदरत के रमणिक नजारों के बीच जल, जंगल और हरे भरे जमीन पर खूबसूरत वादियों में पर्यटकों के खुशी का ठिकाना नहीं है, तभी तो लोग मुस्कुरा रहे हैं. वह वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के खुले जंगल के बीच में है तो फिर देर किस बात की आप भी एक बार वाल्मीकिनगर जरूर आइये और मुकुराइये की आप प्रकृति के गोद में खुली और स्वच्छ हवाओं के बीच है. 

VTR में कई नए और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई

3/5
VTR में कई नए और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई

बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जंगल सफारी के दौरान बाघ देखने के बाद बिहार के बेगूसराय से रमन कुमार और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से विपिन पावेल ने सपरिवार खुशी जाहिर की है, क्योंकि हाल के दिनों में सरकार ने VTR में कई नए और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई है. 

लाखों लोग इस पर्यटन सत्र में यहां पहुंच रहे हैं

4/5
लाखों लोग इस पर्यटन सत्र में यहां पहुंच रहे हैं

लिहाजा, अब दूर दराज और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां घूमने रहने सहने और खाने पीने में कोई दिक्क़त नहीं है. यहीं वजह है कि लाखों लोग इस पर्यटन सत्र में यहां पहुंच रहे हैं. 

वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में 60 के करीब बाघों की संख्या

5/5
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में 60 के करीब बाघों की संख्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिहार के बेगूसराय से पहुंचे पर्यटकों ने VTR को अद्भुत और एडवेंचर का बेहतर डेस्टिनेशन बताया कि जंगल सफारी के दौरान दो अलग अलग जगहों पर आज टाइगर यहां स्पॉट हुए. बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में 60 के करीब बाघों की संख्या है.

रिपोर्ट: इमरान अजीज