Shaheed Smarak Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अन्य नेताओं के साथ, शहीद दिवस के अवसर 11 अगस्त 1942 को शहीद हुए 7 स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस राजकीय कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संग राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेंद्र सिंह एवं राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया गया. उन्हें करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
शहीद स्मारक, राजधानी पटना के पुराना सचिवालय के सामने स्थित है. इस स्मारक का निर्माण सात युवा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और याद में किया गया था.
भारत की स्वतंत्रता के लिए 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, भारत मां के इन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.
इस कार्यक्रम को लेकर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "आज पटना स्थित शहीद स्मारक परिसर में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल जी,माननीय मुख्यमंत्री जी तथा राज्य के कई माननीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण के साथ शामिल हुआ और सात अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी".
ट्रेन्डिंग फोटोज़