PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Release Date: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होने पर भी खाते में रुपये न आए तो क्या ​कीजिएगा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658764

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Release Date: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होने पर भी खाते में रुपये न आए तो क्या ​कीजिएगा?

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Release Date: पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आपको न मिले तो सबसे पहले आप अपना ईकेवाईसी चेक कर लीजिए और उसे करवा लेने में ही भलाई है. साथ ही बैंक अकाउंट डिटेल का वेरिफिकेशन भी उतना ही जरूरी है. आप अपनी बात हेल्पलाइन नंबर पर कह भी सकते हैं. 

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होने पर भी खाते में रुपये न आए तो क्या ​कीजिएगा?

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Release Date: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से देश भर के किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. डायरेक्ट बेनिफि​ट ट्रांसफर स्कीम के जरिए यह राशि ट्रांसफर की जाएगी. 19वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या 9.80 करोड़ है तो वहीं इनके खातों में 22,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर होनी है. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभा​र्थी हैं तो अपने मोबाइल पर बैंक का मैसेज चेक करते रहें. 

READ ALSO: 6 साल की हो गई पीएम किसान सम्मान निधि, आज के ही दिन 2019 में शुरू हुई थी योजना

भागलपुर में बटन दबेगा और देश भर के किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये क्रेडिट हो जाएंगे. अगर आपके खाते में रुपये नहीं आते हैं ​तो फिर आप क्या कीजिएगा? ज्यादा परेशान और चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने इसकी भी व्यवस्था कर रखी है. अगर आपके खाते में रुपये नहीं आए तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर, मेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 

अगर आपके खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप ये काम जरूर करें: 

ईकेवाईसी चेक करें और उसे पूरा करें. बिना ईकेवाईसी के आपके खाते में रुपये नहीं भेजे जा सकते. पास के कॉमन सर्विस सेंटर या आनलाइन पोर्टल से आप अपना ईकेवाईसी करा सकते हैं.

इसके अलावा आपको अपने बैंक का डिटेल वेरिफाई करवानी होगी. एक ओटीपी के जरिए आपका बैंक अकाउंट डिटेल वेरिफाई हो जाएगा और आगे से आपका रुपया नहीं अटकेगा. 

READ ALSO: PM मोदी के बिहार आगमन से पहले ही सियासत गरम, लालू का अटैक, तेजस्वी ने पूछे 15 सवाल

अगर ऊपर के दोनों काम आप कर चुके हैं और फिर भी आपका रुपया अटक गया है तो आप फिर पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं, शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही आप pmkisan-ict@gov.in मेल आईडी पर अपनी शिकायत मेल से भेज भी सकते हैं. फिर आपकी शिकायत दूर हो जाएगी.

Trending news