Bihar News: बिहार के इस IPS अधिकारी ने फ्रेंच बोलने वाले 54 देशों तक पहुंचाई छठ की गूंज, बड़ा दिलचस्प है किस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2503338

Bihar News: बिहार के इस IPS अधिकारी ने फ्रेंच बोलने वाले 54 देशों तक पहुंचाई छठ की गूंज, बड़ा दिलचस्प है किस्सा

Chhath Puja 2024: फ्रेंच बोलने वाले 54 देशों में छठ का महत्व पहुंचाने में बिहार के आईपीएस अधिकारी कुमार आशीष का बड़ा विशेष योगदान है.

IPS कुमार आशीष

Chhath Puja 2024: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की शरुआत 5 नवंबर 2024 को नहाय खाय के साथ ही हो चुकी है. इस पर्व के माध्यम से लोग इन देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी उम्र की कामना करते हैं. बिहार-झारखंड में विशेष रूप से इस पर्व को काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि, अब यह महापर्व सिर्फ एक राज्य या एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गया है. आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छठ को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. विदेशों में छठ को विस्तार देने में बिहार के जमुई जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी कुमार आशीष का बड़ा विशेष योगदान है. उनके कारण ही फ्रेंच बोलने वाले 54 देशों में छठ की गूंज सुनाई दे रही है.

दरअसल, IPS अधिकारी कुमार आशीष करीब 15 साल पहले स्टडी टूर पर फ्रांस गए थे, तब वहां एक संगोष्ठी में कुछ फ्रेंच भाषी लोगों ने उनसे बिहार के बारे में कुछ रोचक और अनूठा बताने को कहा था. इस पर कुमार आशीष ने छठ के बारे में उन लोगों को तब विस्तार से समझाया था. फ्रेंच इससे काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने आशीष को सलाह दी थी कि फ्रेंच बोलने-समझने वाले 54 देशों तक इस पर्व की महत्ता और संदेश को पहुंचाना चाहिए. भारत लौटने के बाद आशीष ने छठ के बारे में गहन अध्ययन और शोध कर महापर्व छठ को पूरी तरह से परिभाषित करने वाला एक लेख "Chhath Pouja: l'adoration du Dieu Soleil" लिखा.

ये भी पढ़ें- तुलसी विवाह से कैसे पाएं दांपत्य जीवन में सुख-शांति, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

दूसरे देशों से सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने का काम करने वाली भारत सरकार की संस्था भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने फ्रेंच भाषा में "rencontre avec l'Inde" नामक किताब में इसे 2013 में प्रकाशित किया था. इस किताब में IPS अधिकारी कुमार आशीष के लेख को शामिल किया गया. इसके जरिए फ्रेंच भाषा में दुनिया को देख और समझ रहे लोगों को भारत के महापर्व छठ की महत्ता समझने में सहूलियत हो रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news