हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव, अब सिमोन ने JMM का थामा दामन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2502934

हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव, अब सिमोन ने JMM का थामा दामन

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: साल 2019 के चुनाव में बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन ने सिमोन मालतो को 25 हजार 740 मतों से हराया था. हेमंत सोरेन को 73 हजार 725 वोट मिले थे, जबकि सिमोन मालतो को 47 हजार 985 वोट हासिल हुए थे.

झारखंड न्यूज

BJP leader Simon Malto joins JMM: झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने वाले सिमोन मालतो बुधवार को अपने कई समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. उन्होंने रांची में सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की और इसके बाद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में बरहेट के अलावा दुमका सीट पर भी चुनाव लड़ा था. दुमका में सोरेन से पराजित हुईं बीजेपी की उम्मीदवार लुईस मरांडी भी करीब 15 दिन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गई थीं.

सिमोन मालतो ने चार दिन पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे त्यागपत्र में कहा था कि वह जिन आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते हैं, उसके किसी भी व्यक्ति को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है. उन्होंने कहा था कि पहाड़िया समुदाय कांग्रेस के बाद बीजेपी के परंपरागत वोटर रहे हैं. ये लोग बीजेपी को मजबूती दे रहे थे, लेकिन पार्टी ने इस जनजाति को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने मालतो के झामुमो में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'संथाल परगना में बरहेट से बीजेपी नेता सिमोन मालतो ने अपने समर्थकों के साथ आज झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा. आप सभी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार.'

यह भी पढ़ें:'मिथिला के लिए 13 नवंबर एक बड़ा दिन होगा', संजय झा ने PM मोदी को लेकर कही ये बात

दरअसल, झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच दल बदल का सिलसिला भी तेज है. इसके पहले बरहेट सीट पर इस चुनाव में हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशज मंडल मुर्मू ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्होंने कहा था कि एकमात्र भारतीय जनता पार्टी है, जो आदिवासियों के हितों के लिए सही मायने में काम कर रही है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:मिथिला का बेटा बना बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य,जानें कौन हैं आदित्य झा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news