Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को धमकी देने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हरि साहनी ने कहा कि गिरिराज सिंह के चाहने वाले उनकी रक्षा करेंगे और धमकी देने वालों को जनता ही जवाब देगी.
Trending Photos
पटना: Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को धमकी देने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हरि साहनी ने कहा कि गिरिराज सिंह के चाहने वाले उनकी रक्षा करेंगे और धमकी देने वालों को जनता ही जवाब देगी.
उन्होंने 2025 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि तब सभी को स्पष्टता से पता चलेगा कि बिहार की जनता क्या चाहती है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह हमारे सम्मानित सांसद हैं और जिस तरह से वह धर्म और देश की रक्षा की बात करते हैं, वह पूरे बिहार और देश के सनातनियों को भाता है. धमकी देने वाले लोगों को यह समझना चाहिए कि बिहार में एनडीए की पुलिस व्यवस्था चौकसी के साथ काम कर रही है और उसका प्रभाव दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- मधुबनी में कार दुर्घटना में पप्पू की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
गिरिराज सिंह को धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह धमकी देने वाले गुंडों को जवाब देने का अवसर पार्टी को नहीं, बल्कि जनता को मिलेगा. अगले साल 2025 में बिहार की जनता उन सभी को जवाब देगी. पप्पू यादव के मामले पर बात करते हुए साहनी ने कहा कि गृह विभाग को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी और तेजस्वी यादव को सुरक्षा दी गई है, पप्पू यादव को भी सुरक्षा मिलेगी. लेकिन, उन्हें अपने दायरे में रहना चाहिए. अगर कोई अपराधी है, तो पुलिस का काम उसे संभालना है. हमें बिना मतलब के उलझने से बचना चाहिए.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को जबरदस्ती धमकी देने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. हम बिहार के लोगों को सलाह देते हैं कि वे अपनी सीमाओं के भीतर रहें. जनता समय आने पर अपना उत्तर देगी और यह समय 2025 में आएगा. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की सरकार की एजेंसियां भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगी और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!