Supaul Latest News: अस्पताल में सुई लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने हंगामा और अस्पताल में तोड़फोड़ किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDPO, SDM सहित कई थाने की पुलिस तैनात है.
Trending Photos
Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के विरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में बीती देर रात सुई लगाने के कुछ ही क्षणों के बाद एक घायल मरीज की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने न सिर्फ अस्पताल के हंगामा किया, बल्कि तोड़फोड़ भी किया. हालांकि सूचना मिलते ही विरपुर SDPO, SDM सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया.
दरअसल, देर रात वेरिया कमाल निवासी 18 वर्षीय युवक मो अरवाज सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल विरपुर लाया गया. जहां आरोप है कि परिजनों द्वारा कई वार डॉक्टर को मरीज को देखने के लिए बुलाया गया. लेकिन डॉक्टर ने काफी बिलंब के बाद मरीज को देखने आए.
परिजन का आरोप है कि जिसके बाद गुस्से में मरीज को देखने के लिए आये डॉक्टर ने घायल अरवाज को एक सुई लगाया. उसे रेफर कर दिया. परिजनों का आरोप है कि रेफर के बाद मरीज को लेकर उसके परिजन जैसे ही अस्पताल से निकले कुछ ही दूरी तय करने के बाद घायल मरीज मो अरवाज कि मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में खूब हंगामा और तोड़फोड़ किया गया. बताया कि घटना के बाद रात में डॉक्टर और कर्मी अस्पताल छोड़कर मौके से निकल गए.
यह भी पढ़ें:'जानू आई लव यू', अक्षरा सिंह की नई भोजपुरी फिल्म की देखिए पहली झलक
परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर के द्वारा इलाज में कोताही बरती गई जिससे घायल मरीज की मौत हो गयी. फिलहाल मृतक के परिजनों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा था. जिसको देखते हुए बड़ी संख्यां में पुलिस बल अस्पताल में रात भर तैनात रहे. हालांकि देर रात परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम में भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर मौजूद SDM नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा
यह भी पढ़ें:ये कैसा प्यार! पत्नी की बेवफाई...3 बच्चों की जुदाई, गम में डूबे पति ने कर ली सुसाइड
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!