Litipara Assembly Seat: लिट्टीपाड़ा ST सीट पर JMM का दबदबा, फिर भी बीजेपी देती है कड़ी टक्कर!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2495525

Litipara Assembly Seat: लिट्टीपाड़ा ST सीट पर JMM का दबदबा, फिर भी बीजेपी देती है कड़ी टक्कर!

Litipara Assembly Seat Profile: झारखंड के पाकुर जिले में लिट्टीपाड़ा पड़ता है. लिट्टीपाड़ा पाकुर जिले को एक प्रशासनिक प्रभाग बनाता है. लिट्टीपाड़ा में मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्र है. पाकुर जिले में समतल भूमि के कुछ हिस्सा है. चुनावी समीकरण के लिहाज से यह सीट बहुत महत्वपूर्ण है.

लिट्टीपाड़ा (एसटी) विधानसभा के बारे में जानिए (File Photo)

Litipara Assembly Seat: झारखंड विधानसभा का लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र एक सीट है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट राजमहल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है. इस पर केवल अनुसूचित जनजाति ही चुनाव लड़ सकता है. लिट्टीपाड़ा में अनुसूचित जनजाति का ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में आ सकता है.

साल 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को जानिए

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस सीट पर चुनाव जीता था. भारतीय जनता पार्टी को जेएमएम ने हराया था. जेएमएम (JMM) के दिनेश विलियम मरांडी को 66,675 वोट मिला था और वह विजयी हुए थे. बीजेपी के डेनियल किस्कू को 52,772 वोट मिला था और वह चुनाव हार गए थे. जबकि, जेवीएम(पी) के रस्का हेम्ब्रम को 7,195 व वोट मिला था और चुनाव हार थे. वह तीसरे नंबर पर थे.

साल 2017 उपचुनाव परिणाम को भी जान लीजिए
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी. जेएमएम के साइमन मरांडी को 65,551 वोट मिला और वह चुनाव जीते थे. बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को 52,651 वोट मिला था. वह चुनाव हार गए थे और दूसरे नंबर पर थे. जबकि, जेवीएम(पी) के किस्टू सोरेन को 9,208 वोट मिला था. वह तीसरे नंबर पर थे.

यह भी पढ़ें:Latehar Assembly Seat: इस सीट पर राम Vs राम की रहती है लड़ाई! पढ़िए चुनावी इतिहास

साल 2014 झारखंड विधानसभा चुनावी रिजल्ट
जेएमएम ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के डॉ. अनिल मुर्मू को 67,194 वोट मिला था और वह विजयी हुए थे. बीजेपी के साइमन मरांडी को 42,111 वोट मिला था. वह दूसरे नंबर पर थे. कांग्रेस के शिवचरण माल्टो 12,434 वोट मिला था और वह तीसरे नंबर पर थे.

यह भी पढ़ें:JLKM ने झारखंड चुनाव में BJP, JMM और कांग्रेस को पीछे छोड़ा, इस मामले में बना नंबर 1

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news