Delhi Result 2025: 'RJD की जमीन खा रही कांग्रेस...', दिल्ली नतीजों के बाद बोले PM मोदी तो बिहार में सियासत शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638536

Delhi Result 2025: 'RJD की जमीन खा रही कांग्रेस...', दिल्ली नतीजों के बाद बोले PM मोदी तो बिहार में सियासत शुरू

Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर बिहार में भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली जीत के जश्न के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद को कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की चेतावनी दी है, इस पर प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है.

पीएम मोदी

Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपाई काफी उत्साहित हैं. पार्टी ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है और दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भी इस जीत के लिए दिल्ली की जनता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली फतह के जश्न में पीएम मोदी ने बिहार का भी जिक्र किया और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए राजद को भी एक सलाह दी, जिससे बिहार का सियासी पारा चढ़ गया.

दरअसल, पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी बताया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब अपने सहयोगियों को ही खाने में लगी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है और एक-एक करते हुए अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. पीएम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस अब अपनी सहयोगी राजद की जमीन ही खाने में लगी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने से पहले बिहार किस हालत में था, वहां विकास तभी आया जब एनडीए की सरकार आई. इसको लेकर बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- BJP पर बोझ बन जाते हैं CM नीतीश-चिराग? दिल्ली नतीजों के बाद चर्चा में JDU-LJP

पीएम मोदी के बयान का जेडीयू ने समर्थन किया है. जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्कुल सही कहा है. कांग्रेस जिस पार्टी के साथ रहती है उसका विनाश करती है. शोषण करती है और दबाव बनाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल का पतन कांग्रेस की वजह से हुआ है. वैसे ही कांग्रेस बिहार में राजद पर दबाव बना रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है. कांग्रेस के सहयोगी दल इनसे दूरी बनाने में लगे हैं. कांग्रेस खुद तो डूबती है सहयोगियों को भी ले डूबती है.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है...' चिराग की MP ने तो फूंक दिया चुनावी बिगुल

वहीं इस पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण कुशवाहा ने कहा नैतिकता का पतन हुआ है. आज राजनीति का जो स्तर गिरा है, वह सिर्फ प्रधानमंत्री की भाषा के कारण हुआ है. आज वह बिहार की बात कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर की बात करने में उनको संकोच होता है. हर उस मुद्दे पर जहां उनको जवाब देना चाहिए, लेकिन वह नहीं देते हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इठला रहे हैं. सत्ता का अहंकार लोकतंत्र में अच्छी बात नहीं है. जो बात कांग्रेस के लिए वह कह रहे हैं ये तो प्रमाण मिला दिल्ली विधानसभा चुनाव में. जेडीयू का वोट और लोजपा आर का वोट तो बीजेपी में ट्रांसफर हो गया, लेकिन बीजेपी का वोट जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवारों को नहीं मिला. जेडीयू के साथ रहकर अरुणाचल प्रदेश में उनके 5 विधायकों को तोड़ लिया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news