Motihari News: 4 वर्षीय बच्चे की मौत बनी पहेली! परिवार और पुलिस की अलग-अलग थ्योरी, शराब के ड्रम में दम टूटने की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638533

Motihari News: 4 वर्षीय बच्चे की मौत बनी पहेली! परिवार और पुलिस की अलग-अलग थ्योरी, शराब के ड्रम में दम टूटने की आशंका

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान चार वर्षीय सुजय की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक बच्चे की मां, दादी, दादा और ग्रामीण सभी ने देसी शराब बनाने वाले पाश के ड्रम में गिरने से बच्चे की मौत कही थी. हालांकि, सुगौली पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है.

मौत बनी पहेली

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान चार वर्षीय सुजय की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक बच्चे की मां, दादी, दादा और ग्रामीण सभी ने देसी शराब बनाने वाले पाश के ड्रम में गिरने से बच्चे की मौत कही थी. हालांकि, सुगौली पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि बच्चे की मौत ड्रम में गिरकर हुई है. घटना के वक्त का एक वीडियो भी आज सामने आया है. बता दें कि जिस ड्रम में बच्चे की मौत होने की बात ग्रामीण बोल रहे हैं, उस ड्रम में बच्चे का चप्पल भी मैजूद है यानी कि सबूत और गवाह दोनों है.

यह भी पढ़ें: आंदोलन से निकले नटवरलाल की राजनीति खत्म, बीजेपी सांसद का दिल्ली जीत पर बड़ा बयान

हालांकि, फिलहाल पुलिस के जांच में ड्रम में गिरकर मौत होने की बात सामने नहीं है. यह बात और है कि पाश वाले ड्रम को रखने वाला शराब तस्कर नंदलाल सहनी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि नंदलाल की गिरफ्तरी शराब तस्करी के मामले में हुई है. बच्चे के मौत मामले में नहीं. जिस ड्रम में गिरकर बच्चे की मौत हुई बताया जा रहा है उस ड्रम में देसी शराब बनाने के लिए आधा ड्रम नौसादर की गोली, यूरिया खाद सहित ऑक्सीटोसिन डाला गया था. ऊपर से पुआल से ढक दिया गया था. ग्रामीण बताते हैं कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी किनारे पहुंचा बच्चा इसी ड्रम में सर के बल गिर गया था, जिसके कारण दम घुटने से उसकी जान चली गई. सुगौली थाना के भेड़ियारी गांव के जिस इलाके में घटना घटी वहां सिकरहना नदी के किनारे बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP की आंधी लेकिन नीतीश-चिराग ने कराई किरकिरी, देखें LJP-JDU का क्या हुआ?

बच्चे के ड्रम में गिरने और मौत होने के कुछ घंटे तक मौत का कारण सभी ने ड्रम में गिरने से ही बताया था, लेकिन जब सुगौली थाना में आवेदन दिया गया तो मृतक बच्चे के पिता ने नदी में डूबने से मौत होने की बात बताई है. हालांकि बच्चे की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल मौत की वजह को जानने के लिए सैम्पल मुजफ्फरपुर भेजा गया है. इधर आज घटना के वक्त का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से बच्चे की मौत शराब के ड्रम में होने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. वहीं पुलिस ने अपने प्रारम्भिक जांच में मौत का कारण नदी में डूबने से बताया है. हालांकि पुलिस के इस जांच पर अब सवाल उठने लगे है.

यह भी पढ़ें: रांची में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 150 से अधिक मुर्गियां और दर्जन भर बटेर की मौत

अहम सवाल

बच्चे की मौत अगर नदी में डूबने से हुई है, तो घटना के वक्त बच्चे के दादा, दादी, मां से लेकर ग्रामीण क्या झूठ बोल रहे थे कि शराब के ड्रम में गिरने से मौत हुई है? आखिर एक साथ इतने लोग क्यो झूठ बोलेंगे? दूसरा सवाल ये कि क्या किसी के दवाब या प्रलोभन में पिता ने नदी में डूबने की बात आवेदन में लिखी? एक तरफ घटना के वक्त पूरा गांव शराब के ड्रम की बात बोल रहा था तो अब चुप्पी क्यों है? तीसरा सवाल ये कि पुलिस के जांच में ड्रम की हाइट से बच्चे की हाइट ज्यादा है. लिहाजा ड्रम में डूबकर मौत की बात को नहीं मानती है. तो सवाल यह है कि आधा ड्रम पानी में अगर बच्चा सर के बल गिर जाए, तो क्या तब भी दम घुटने से बच्चे की मौत नहीं हो सकती है?

रिपोर्ट- पंकज कुमार

यह भी पढ़ें: देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO, ऐसी दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news