Bihar Trending Quiz: क्या आप जानते हैं बिहार की गंगा में कौन-कौन सी नदियों का होता हैं संगम? नहीं जानते तो कोई बात नहीं, यहां जान लें ऐसे ही 10 अमेजिंग सवाल और उनके जवाब जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछ दिए जाते हैं.
Trending Photos
Bihar Trending Quiz: बिहार में गंगा नदी को जीवन रेखा कहा जाता है. इसे मां की तरह पूजा जाता है. हर शुभ काम, पूजा और संस्कार में गंगाजल का प्रयोग अवश्य से किया जाता है. गंगाजल को सनातन धर्म में सबसे पवित्र जल के रूप में माना जाता है. शास्त्रों में गंगाजल का बहुत महत्व है. क्या आप जानते हैं, बिहार में गंगा नदी में कितनी नदियों का संगम होता है? चलिए हम आपको इसके बारे में बता देते हैं. अगर आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो ये जानकारियां आपके बेहद काम आएगी. अक्सर इस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इसलिए हम आपके समक्ष प्रतिदिन 10 सवाल और जवाब के माध्यम से ऐसी जानकारी ला रहे हैं. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz:मुगलकालीन इमारतों में कौन सी बिल्डिंग है सबसे पुरानी? जानें यहां
सवाल 1- बिहार में गंगा नदी में कितनी नदियों का संगम होता है?
जवाब- बिहार में गंगा नदी में कई नदियों का संगम होता है.
नोट: बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली नदियों में घाघरा, गण्डकी, बूढ़ी गंडक, महानंदा, कोसी, सोन, गंडक, किऊल, बागमती, अधवारा, कमला, कोयल, कर्मनशा, पुनपुन, किऊल, हरोरर, बडूआ, चंदन, नारायणी, सोनहा, चानन, फल्गु, सकरी, पंचाने, कर्मनाशा, दुर्गावती, तमसा और चीर जैसी नदियां शामिल हैं.
सवाल 2- राजधानी पटना गंगा नदी के किस दिशा के किनारे पर बसा हुआ है?
जवाब- पटना गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर बसा हुआ है.
सवाल 3- बिहार में किस नदी के कारण सबसे ज्यादा बाढ़ आती है?
जवाब- बिहार में कोसी नदी के कारण सबसे ज्यादा बाढ़ आती है.
सवाल 4- बिहार की किस नदी को शोक कहा जाता है?
जवाब- बिहार की कोसी नदी को शोक कहा जाता है.
सवाल 5- बिहार में गंगा नदी किस ओर से बहती है?
जवाब- बिहार में गंगा नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: बिहार के इस जिले में मर्द से ज्यादा हैं औरतें, जानिए नाम
सवाल 6- बिहार के उत्तर में कौन सा देश है?
जवाब- बिहार के उत्तर में नेपाल है.
सवाल 7- बिहार के दक्षिण में कौन सा देश है?
जवाब- बिहार के दक्षिण में झारखंड है.
सवाल 8- बिहार के पश्चिम में कौन सा राज्य है?
जवाब- बिहार के पश्चिम में उत्तर प्रदेश है.
सवाल 9- बिहार के पूर्व में कौन सा राज्य है?
जवाब- बिहार के पूर्व में पश्चिम बंगाल है.
सवाल 10- बिहार में कौन सा मौसम सबसे ज्यादा होता है?
जवाब- बिहार में मानसून का मौसम सबसे ज्यादा होता है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!