Bihar News: दिल्ली नतीजों के बाद CM नीतीश ने बिहार पुलिस में कर दिया बड़ा बदलाव, 7 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638581

Bihar News: दिल्ली नतीजों के बाद CM नीतीश ने बिहार पुलिस में कर दिया बड़ा बदलाव, 7 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Bihar News: बिहार के गृह विभाग ने शनिवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की. इसके अलावा दो वरिष्ठ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सीएम नीतीश कुमार

Bihar News: दिल्ली के चुनाव सामने आ चुके हैं. यहां की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हो चुकी है. अब अगला नंबर बिहार का है और इसके संकेत भी दिखाई देने लगे हैं. दिल्ली के नतीजे आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव कर दिए. बिहार सरकार ने शनिवार (8 फरवरी) को 7 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें एक ADG और एक IG रैंक के अफसर भी शामिल हैं. इसके साथ ही पांच नए आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिसमें दो महिला अधिकारी भी हैं. 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी और मोतिहारी सदर - 1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिखर चौधरी को सारण का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

इसी तरह से 2021 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी दीक्षा जो वर्तमान में सीआईडी में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थापि थीं, इन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक पटना नगर के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं ट्रेनी ASP सारण मोहिबुल्लाह अंसारी को मोतिहारी के पकड़ी दयाल अनुमंडल का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह से 2022 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी दिव्यांजलि जायसवाल जो ट्रेनी ASP नालंदा हैं, इन्हें रामनगर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- 'RJD की जमीन खा रही कांग्रेस...', दिल्ली नतीजों के बाद बोले PM मोदी, सियासत हाई

सारण के ट्रेनी एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी को मोतिहारी के पकड़ी दयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा गया के सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ को मोतिहारी भेजा गया है. उन्हें सदर एसडीपीओ-1 के पद पर तैनाती दी गई है. इसी तरह से नालंदा की सहायक पुलिस अधीक्षक दिव्यांजली जायसवाल का बगहा ट्रांसफर कर दिया गया है. यहां उन्हें रामनगर का एसडीपीओ बनाया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, ये सभी अधिकारी अब अपने नए पदस्थापन स्थान पर तैनात हो जाएंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news