Garhwa News: ये हुई ना बात! देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO, ऐसी दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638691

Garhwa News: ये हुई ना बात! देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO, ऐसी दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में एसडीओ संजय कुमार ने देर रात्रि सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा और साफ-सफाई, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया.

देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में एसडीओ संजय कुमार ने देर रात्रि सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा और साफ-सफाई, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया. एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था को देखा और सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना आवश्यक है, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.

यह भी पढ़ें: दिल्ली नतीजों के बाद CM नीतीश ने 7 IPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें कौन हैं वो

बता दें कि एसडीओ संजय कुमार जब मेडिकल वार्ड और गायनी विभाग पहुंचे तो वहां चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी और अस्पताल प्रशासन को सुविधाओं में और सुधार करने के निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और वहां की उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके. निरीक्षण के बाद एसडीओ संजय कुमार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया.

यह भी पढें: आजादी की यादें, मनमोहक झील और मंदिरों का संगम! इन जगहों पर घूमकर लें जीवन का आनंद

उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अस्पताल की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि, इसे और बेहतर बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन, चिकित्सकों और सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें. साथ ही, आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अस्पताल की स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

यह भी पढ़ें: बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर मां-बेटी संग बेटे को जमकर पीटा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news