Bihar Chunav 2025: बिहार के लिए मायावती का बड़ा ऐलान, सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, किसकी बढ़ेगी टेंशन?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638661

Bihar Chunav 2025: बिहार के लिए मायावती का बड़ा ऐलान, सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, किसकी बढ़ेगी टेंशन?

BSP In Bihar Election 2025: बसपा प्रमुख मायवती ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसको लेकर शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई थी.

मायावती

Mayawati In Bihar Election 2025: दिल्ली चुनाव (Delhi Result 2025) के नतीजे देश के सामने आ चुके हैं. यहां बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दिल्ली के बाद अगला नंबर बिहार का है, लिहाजा सभी दलों का फोकस अब इधर शिफ्ट हो गया है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायवती (Mayawati) ने बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का एलान किया है. उन्होंने साफ कहा है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने पार्टी के प्रदेश दफ्तर में शनिवार (08 फरवरी) को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई और इसमें बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

इस बैठक को मुख्य अतिथि बसपा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव, एनपी. अहिरवार, कुणाल विवेक, संजय मंडल, जिग्नेश जिज्ञासु ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन कुणाल विवेक ने किया. बैठक के बाद बिहार बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि जनता एनडीए से ऊब चुकी है और नए विकल्प की तलाश में है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में इस बात को लेकर सभी एक मत दिखे कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें- 'RJD की जमीन खा रही कांग्रेस...', दिल्ली नतीजों के बाद बोले PM मोदी, सियासत हाई

बिहार जातीय गणना की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी है. जातिवार आंकड़ों के अनुसार, मोची, चमार, रविदास- 5.26 %, कुशवाहा (कोइरी)- 4.21%, मुसहर- 3.09%, कुर्मी- 2.88%, तेली- 2.81%, कानू- 2.21%, धानुक- 2.14%, चन्द्रवंशी- 1.65% और नाई- 1.59% है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में मायावती की बसपा ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन कर 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. बसपा को उनमें से सिर्फ एक सीट कैमूर जिले की चैनपुर पर जीत मिली थी. बसपा की टिकट पर जीते जमा खान बाद में जेडीयू में शामिल हो गए थे और फिर नीतीश सरकार में मंत्री भी बने थे.

ये भी पढ़ें- BJP पर बोझ बन जाते हैं CM नीतीश-चिराग? दिल्ली नतीजों के बाद चर्चा में JDU-LJP

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दलित जाति पर अपनी दावेदारी करने वाली कई दलित राजनीतिक पार्टियां मैदान में हैं. जिनमें एलजेपी, बसपा और हम के अलावा मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी, बामसेफ की बहुजन मुक्ति मोर्चा, यूपी के चंद्रशेखर रावण की पार्टियां चुनावी समर में उतरेंगी. बसपा ने भले ही अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया हो, लेकिन बिहार में बसपा का कोई बड़ा जनाधार नहीं है. कुछ इलाके में बसपा का अपना जनाधार है, लेकिन पूरे बिहार में न तो पार्टी खड़ी कर सकी है और न ही कोई सक्रिय भूमिका में कभी दिखी है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news