Bihar Politics: NDA के दो विधायकों में जुबानी जंग तेज,'गोपाल मंडल हमको सर्टिफिकेट देने वाले कौन', जमकर बरसे शैलेंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2447354

Bihar Politics: NDA के दो विधायकों में जुबानी जंग तेज,'गोपाल मंडल हमको सर्टिफिकेट देने वाले कौन', जमकर बरसे शैलेंद्र

Bihaar Politics: बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि जनता हमको सर्टिफिकेट देगी, गोपाल मंडल हमको सर्टिफिकेट देने वाले कौन होते हैं. इनका जनाधार खिसक गया है, थोथी दलील देते हैं.  

Bihaar Politics: NDA के दो विधायकों में जुबानी जंग तेज,'गोपाल मंडल हमको सर्टिफिकेट देने वाले कौन', जमकर बरसे शैलेंद्र

भागलपुरः Bihar Politics: बिहार में एनडीए के दो विधायकों में जुबानी जंग तेज हो चुकी है. बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र तो गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल में आपसी मतभेद साफ नजर आ रहे है. इन दोनों के बीच जुबानी जंग तेज नजर आ रही है. 

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद अब भाजपा विधायक शैलेंद्र ने गोपाल मंडल पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दे दिया है. भाजपा विधायक शैलेंद्र ने कहा कि गोपाल मंडल परिस्थिति और मजबूरी के विधायक हैं. इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि वो सुर्खियों में रहने के लिए कुछ से कुछ बोलते है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी वह नहीं छोड़ते हैं.

यह भी पढ़ें- 'राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य', तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किए 143 अटैक, देखिए लिस्ट

भाजपा विधायक शैलेंद्र ने आगे बताया कि जनता हमको सर्टिफिकेट देगी, गोपाल मंडल हमको सर्टिफिकेट देने वाले कौन होते हैं. इनका जनाधार खिसक गया है, थोथी दलील देते हैं. गलत बात वह फैलाये है, मानहानि का मामला बनता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम बताएंगे कि गोपाल मंडल जातीय विद्वेष फैलाना चाहते हैं. गोपाल मंडल को हम खुली चेतावनी दे रहे हैं कि वह हमें अन्य नेता जैसा न समझे. उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. 

विधायक शैलेंद्र ने बताया कि गोपालपुर में बांध टूट गया और वह देखने तक नहीं गए. कहते है कि नीतीश कुमार की बदनामी हो रही है और बदनामी नीतीश कुमार की वहीं कर रहे हैं. अतिपिछड़ा का नेता बुलो मंडल है, गोपाल मंडल नहीं है. इंजीनियर शैलेन्द्र पर इस तरह आपराधिक बात हुई है लोगों में आक्रोश है. जातीय विद्वेष फैला रहे हैं, यह आपराधिक मामला है. इन पर सैकड़ों केस होंगे.

बता दे कि बीते दिनों बिहपुर विधानसभा अंतर्गत महादेव में स्लुइस गेट क्षतिग्रस्त हुआ था. वहां विधायक गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र को बैकवर्ड फॉरवर्ड करने वाला साथ ही कई विरोधी बयान दिए थे. जिसके बाद अब दोनों विधायकों में आपसी जंग तेज हो चुकी है.

इनपुट- अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news