Jharkhand News: नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : हेमंत सोरेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2574300

Jharkhand News: नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : हेमंत सोरेन

Jharkhand News: साल 2024 खत्म होने को है और कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देने वाला है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की सरकार नए साल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है.

 

नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : हेमंत सोरेन

Jharkhand News: रांची: साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल 2025 का इंतजार सब बाहें फैला कर रहे हैं. नए साल को लेकर राज्य सरकार की भी अपनी प्राथमिकताएं हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की सरकार नए साल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. नए साल की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी एक कामना है कि राज्य वासियों के लिए नया साल मंगलमय हो और सरकार की यह कोशिश है कि इस साल राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास पहुंचे. 

ये भी पढ़ें: भगवान ऐसा पति सबको दे, बीमार पत्नी की सांस बना हमसफर,कंधे से ढोता है ऑक्सीजन सिलेंडर

राज्य में जन आकांक्षाओं की बनी है सरकार
मुख्यमंत्री के इस बयान को बल देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता डॉ तनुज ने कहा कि झारखंड में जन आकांक्षाओं की सरकार बनी है और उन्हें पूरा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. डॉ तनुज ने आगे कहा कि न सिर्फ नए साल में बल्कि अभी से ही योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है, चाहे बात मैया सम्मान योजना के तहत बड़ी हुई राशि प्रदान करने की है, तो 28 दिसंबर को राज्य एक इतिहास लिखेगा और हम विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ते नजर आएंगे. 

किए हुए वादे से मुकर रही है सरकार 
सरकार की इन वादों पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को बहुमत की सरकार मिली है, उन्हें बोलने की नहीं काम करके दिखाने की जरूरत है. सरकार पर तंज कसते हुए आदित्य साहू ने कहा कि चुनाव से पहले कहा गया था कि 3200 रुपये क्विंटल धान लेंगे लेकिन 2400 रुपये क्विंटल धान लिया जा रहा है. जब किसानों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है और किए गए वादे से सरकार मुकर रही है तो आने वाला वक्त कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: झारखंड में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है क्रिसमस, CM सोरेन ने लोगों को दी शुभकामनाएं

लोगों ने इंडिया गठबंधन पर जताया है भरोसा
भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि झारखंड की आवाम ने इंडिया गठबंधन पर भरोसा किया है. धीरे-धीरे हम कार्य योजना के तहत काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को घबराने की जरूरत नहीं है. हमें अपनी जिम्मेदारी और दिए हुए जवाब दे ही दोनों का एहसास है. 

इनपुट - कामरान जलीली

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news