Year Ender 2024: साल 2024 की विदाई होने वाली है और 7 दिनों बाद हम लोग नए साल 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. 2024 के जाने से पहले हम आपको इस साल होने वाली कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बिहार के नेताओं द्वारा दिए गए उन बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर खूब हो-हल्ला मचा था. इनमें सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव सहित अन्य कई बड़े नेता शामिल हैं. जिन्होंने ऐसे विवादित बयान दिए, जिनसे बिहार की राजनीति गरमाई रही. देखिए इस साल के कुछ काफी विवावादित बयान
- जनसंख्या नियमंत्रण पर CM का बयान- साल की शुरुआत में ही नीतीश कुमार ने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ. दरअसल, विधानसभा में एक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ऐसी बात कह दी थी, जिसके चलते सदन में मौजूद महिला सदस्यों को नजरें झुकाने पड़ गई थीं. जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री का बयान इतना ज्यादा अश्लील था कि देशभर में उसका विरोध शुरू हो गया था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से इस बयान पर माफी मांग ली थी.
- लालू यादव पर सम्राट चौधरी का बयान- राजद अध्यक्ष लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के वक्त अपनी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को लॉन्च किया था और उन्हें सारण सीट से चुनाव लड़वाया था. उस वक्त सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर काफी विवादित बयान दिया था. लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा. पहले अपनी बेटी की किडनी ली और उसके बाद लोकसभा चुनाव का टिकट दिया.
- सीएम ने मोदी को जिता दी 4000 सीटें- 7 अप्रैल 2024 को सीएम नीतीश की जुबान फिसल गई और उन्होंने नवादा में पीएम मोदी की रैली में भूलवश कह दिया कि एनडीए 4,000 से अधिक सीटें जीतेगा, जो लोकसभा की स्वीकृत संख्या से कई गुना अधिक है. यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ तो विपक्षी दल के नेताओं ने भी खूब मजाकिया बयान दिए थे.
- लालू-तेजस्वी पर मांझी का बयान- जीतन राम मांझी ने हाल ही में तेजस्वी यादव और लालू यादव पर काफी अक्रामक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि वो लोग पढ़े लिखे कहां हैं. मेरा बेटा तो पीएचडी है, नेट है और प्रोफेसर है. हम भी बीए ऑनर्स किए हैं. उनकी डिग्री क्या है वो बताएं? लालू यादव की जाति पर कमेंट करते हुए मांझी ने कहा था कि तेजस्वी हमको शर्मा कह रहे हैं तो वो अपने पिताजी के बारे में बताएं कि उनके पिताजी जी किसके जन्मे हुए हैं. गड़ेरिया के जन्मे हुए हैं. वो गड़ेरिया हैं यादव नहीं.
- मुख्यमंत्री अब थक गए- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब थक गए है, वे कुछ नहीं बोलते हैं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी सीएम कुछ नहीं बोले.
- राजद को असुर बताया- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर हमला करते हुए असुर बता दिया था. उन्होंने कहा था आरजेडी एक संस्कृति है जो अराजकता, भय और समाज के अंदर उन्माद पैदा करती है. इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं. पहले असुरों के सींग होते थे, दांत निकले होते थे तो पहचान में आते थे. अब धीरे-धीरे सृष्टि में बदलाव के बाद सींग भी गायब हो गया और दांत भी गायब हो गया.
ये भी पढ़ें- 'पलटी, धमकी और एंट्री...' 2024 में बिहार की सियासत में छायी रही नीतीश-मोदी की जोड़ी