Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के दौरान भाजपा हेमंत सरकार को पेपर लीक के मामले पर घेरने की तैयारी में है.
Trending Photos
रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार से आगाज़ हो गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने बजट सत्र को लेकर बयान दिया. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि बजट सत्र अच्छा रहेगा. भाजपा नेता चंपई सोरेन ने कहा, "विधानसभा की कार्यवाही पहले भी चलती रही है और अब भी अच्छे से चलेगी. मैं इतना ही कहूंगा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया जाएगा और सदन में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. हालांकि, नई सरकार है और जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, इसलिए अभी थोड़ा समय उन्हें दिया जाएगा."
हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पेपर लीक मामले में सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को बदनाम करने की कोशिशें हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि जो पेपर लीक हुआ है, उसके लीक होने का फायदा छात्रों को नहीं मिलने वाला था।. मुझे लगता है कि इसके पीछे विपक्षी दलों की साजिश है. हमें पुलिस और एजेंसी पर भरोसा है, जल्द ही दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Neha Malik: लाल गुलाब देख मदहोश हो गई नेहा मलिक, सोफा पर लेटकर करने लगी....
निर्दलीय विधायक जयराम महतो ने कहा, "आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है और राज्य की जनता को कई मुद्दों के समाधान का इंतजार है." बता दें कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए बीते शुक्रवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की थी. हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैठक से दूरी बनाए रखी. भाजपा ने अब तक विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!