Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से इधर-उधर नहीं जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही पूरे देश का विकास होगा और बिहार का भी विकास होगा.
Trending Photos
Bihar Politics: पीएम मोदी भागलपुर पहुंच चुके हैं. पीएम को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस कार्यक्रम में आई हैं. पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर विराजमान सभी लोगों का नाम लेकर उनका स्वागत और आभार जताया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम तक नहीं लिया. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जमकर तारीफ की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बजट में मोदी सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की. इसके अलावा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, खाद्य प्रसंस्करण के विस्तार का ऐलान किया गया. इन सब चीजों के बारे में आदरणीय पीएम मोदी जी को हृदय से अभिनंदन करता हूं.
सीएम ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि बिहार की धरती से पूरे देश के किसानों को पीएम किसान निधि की राशि जारी करने का निर्णय लिया गया. इसमें बिहार के 76 लाख से अधिक किसान शामिल है. यह मोदी सरकार की बड़ी महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है. हम शुरू से ही कृषि पर जोर दे रहे हैं. वर्तमान में चौथे कृषि रोडमैप का काम चल रहा है. उत्पादन बढ़ा है. इसके अलावा मांस मछली, अंडा, दूध आदि का उत्पादन बढ़ा है. पहले हम दूसरे राज्यों से मछलियां मंगाते थे, अब हम इसमें आत्मनिर्भर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- NDA को झटका देने में जुटे पशुपति खाने वाले हैं गच्चा, नीतीश ने कर ली है पूरी तैयारी
नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 को हमारी सरकार बनी थी, तब से हम लगातार बिहार के विकास के लिए काम करते आ रहे हैं पहले शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद होता था. हिंदू मुसलमान का झगड़ा होते रहता था. पढ़ाई का हाल खराब था. इलाज का इंतजाम नहीं था. सड़कें बहुत कम थीं. बिजली देहात में तो थी ही नहीं. पटना में बिजली का बुरा हाल था. मुश्किल से 8 घंटे बिजली रहती थी. हमलोगों ने कितना काम किया. किसी प्रकार का डर नहीं है. राज्य में शांति का माहौल है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी पर काफी काम किया गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!