PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपको भी पैसा मिलेगा या नहीं तो आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से देश भर के किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिए यह राशि ट्रांसफर की जाएगी. अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपको भी पैसा मिलेगा या नहीं तो आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है. किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल होंगे. इस योजना का पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC पूरा कर लिया है. पात्र लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी करते हैं.
कैसे चेक करें अपना नाम?
आपको 19वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं, यह जानने के लिए PM-Kisan पोर्टल पर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां "Beneficiary Status" ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें. फिर "Get Data" पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा कि किस्त आपके खाते में भेजी गई है या नहीं.
ये भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होने पर भी खाते में रुपये न आए तो क्या कीजिएगा?
किसे नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ?
सरकारी नौकरी करने वाले या ₹10,000 प्रति महीने की पेंशन पाने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा मौजूदा या पूर्व सांसद (MPs), विधायक (MLAs), मंत्री, मेयर, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशे से जुड़े किसान भी इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. वहीं जिनके नाम पर व्यावसायिक भूमि या संस्थागत भूमि है, उनको भी इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले किसान भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!