बरौनी में मिल्क प्लांट से 3 लाख किसानों को होगा फायदा, राष्ट्रीय गोकुल मिशन का हुआ उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658987

बरौनी में मिल्क प्लांट से 3 लाख किसानों को होगा फायदा, राष्ट्रीय गोकुल मिशन का हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की, जिससे 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिली. उन्होंने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया और बरौनी में आधुनिक दुग्ध उत्पाद संयंत्र की सौगात दी.

milk plant in Barauni National Gokul Mission inaugurated 3 lakh farmers will benefit

Milk Plant In Barauni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को यादगार बनाने के लिए रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक विशेष कलाकृति तैयार की है. इस 20 फीट ऊंची कलाकृति को बनाने में 50 टन रेत का इस्तेमाल किया गया है. इस कलाकृति में प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, बिहार की सांस्कृतिक विरासत और 'भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश अंकित किया गया है. कलाकार मधुरेंद्र ने कहा कि यह कलाकृति प्रधानमंत्री मोदी की किसान हितैषी योजनाओं और विकास कार्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए बनाई गई है.  

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त किया जारी
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी किया, जिसके तहत 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई. किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए, 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना की गई है, जो उन्हें उत्पादन और विपणन में सहयोग देंगे.  

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्वदेशी नस्लों के विकास पर जोर
प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत उत्कृष्टता केंद्र का भी उद्घाटन किया. यहां उन्नत आईवीएफ तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे देशी गायों की नस्लों का संरक्षण और संवर्धन संभव हो सकेगा. किसानों को इस तकनीक की जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए भी केंद्र की स्थापना की गई है.  

बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र और बुनियादी ढांचे के विकास की सौगात
प्रधानमंत्री बरौनी में एक आधुनिक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन किया, जिससे 3 लाख दुग्ध उत्पादकों को संगठित बाजार मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, 526 करोड़ रुपये की लागत से वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया गया, जिससे बिहार में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा.  

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, 4,000 से अधिक जवान तैनात
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 450 मजिस्ट्रेट और 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है. साथ ही 800 महिला सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा थीं. सभा स्थल पर 13 कंट्रोल रूम बनाए गए थे और बिहार के 12 जिलों से हजारों किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news