PM Modi News: विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार ने स्थिति को बदला है.
Trending Photos
PM Modi Speech: बिहार के भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह शहीद तिलकामांझी की धरती है. यह सिल्क सिटी भी है. बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा में इस समय महाशिवरात्रि की भी खूब तैयारियां चल रही हैं. ऐसे पवित्र समय में मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22,000 करोड़ रुपये एक क्लिक पर देश भर के किसानों के खाते में पहुंचे हैं. यहां भी कुछ लोगों ने अपना मोबाइल निकालकर पैसे चेक किए तो उनकी आंखों में खुशी की चमक दिखाई दे रही थी. बिहार के भी 75 लाख किसानों के 16 सौ करोड़ रुपये उनके खातों में पहुंच चुके हैं. मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लालकिले से कहा है कि विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं: गरीब, अन्नदाता किसान, नौजवान और नारी शक्ति. एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या फिर यहां नीतीश जी के नेतृत्व में चल रही हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. बीते दशक में हमने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया है. किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए. पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए. किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए. पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए.
ये भी पढ़ें- क्या बिहार में NDA में कुछ गड़बड़ है? CM नीतीश ने चिराग पासवान का नाम तक नहीं लिया!
राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार ने स्थिति को बदला है. पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. हमने तो कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी. आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होती.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!