Jharkhand Chunav Result: झारखंड में हेमंत सोरेन का तो जादू चला ही, कांग्रेस और राजद ने ताल से ताल मिलाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2527143

Jharkhand Chunav Result: झारखंड में हेमंत सोरेन का तो जादू चला ही, कांग्रेस और राजद ने ताल से ताल मिलाया

Jharkhand Assembly Result 2024: रुझानों में चंपई सोरेन, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन और सीता सोरेन सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. दूसरी ओर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं.

JMM-Congress

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार है. रुझानों में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकल चुका है. इंडिया ब्लॉक की इस जीत में जेएमएम के साथ-साथ उसके सहयोगी कांग्रेस और राजद का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को एक बार फिर से विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा. रुझानों में चंपई सोरेन, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन और सीता सोरेन सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. दूसरी ओर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं.

चुनाव आयोग से जारी रुझानों में जेएमएम को 28, कांग्रेस को 15, राजद को 5 और सीपीआईएम को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनडीए खेमे से बीजेपी 27, आजसू और लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में भी दो सीटें जाती हुई दिख रही हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के हिसाब 6 राउंड से ज्यादा की मतगणना हो चुकी है और इंडिया ब्लॉक ने 50 सीटों पर लीड ले रखी है. अब इस आंकडे़ में बहुत ज्यादा फेरबदल होने की संभावना कम ही है.

ये भी पढ़ें- BJP का 'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा झारखंड में नहीं चला

इस आंकड़े से साफ है कि हेमंत सोरेन अकेले बीजेपी की पूरी टीम से निपटने में कामयाब हुए हैं. वहीं उनके सहयोगी कांग्रेस और राजद के साथ-साथ सीपीआईएम ने भी शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर एनडीए में आजसू सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रही है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो खुद भी सिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं. एनडीए की हार के लिए सिर्फ आजसू को दोष देना ठीक नहीं होगा, क्योंकि बीजेपी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news