Bihar By-Election Result: बिहार उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज कर रही बड़ा उलटफेर, NDA-INDIA दोनों की सांसें अटकीं!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2526697

Bihar By-Election Result: बिहार उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज कर रही बड़ा उलटफेर, NDA-INDIA दोनों की सांसें अटकीं!

Bihar Assembly By-Election Result 2024: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का यह पहला चुनाव था, इसलिए उसके उम्मीदवारों पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. रुझानों में जन सुराज बड़ा उलटफेर करती हुई नजर आ रही है.

प्रशांत किशोर

Jan Suraj In Bihar By-Election Result 2024: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है, लिहाजा एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. दोनों ही गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. उधर इस चुनाव में प्रशांत किशोर की नई-नवेली पार्टी जन सुराज ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. पीके की पार्टी का यह पहला चुनाव था, इसलिए जन सुराज के उम्मीदवारों पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. रुझानों में प्रशांत किशोर की जन सुराज बड़ा उलटफेर करती हुई नजर आ रही है.

रुझानों में जन सुराज सभी सीटों पर पीछे चल रही है, लेकिन उसको अच्छे खासे वोट मिल रहे हैं. इमामगंज सीट पर जन सुराज के प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और एनडीए की साझा उम्मीदवार दीपा मांझी के साथ खेला कर दिया है, जबकि यह सीट हम की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से जीतन राम मांझी जीतकर विधानसभा पहुंचते रहे हैं. इस बार जन सुराज के प्रत्याशी के कारण एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी से राजद उम्मीदवार राजद प्रत्याशी रोशन सिंह आगे चल रहे हैं. इसी तरह से रामगढ़ में राजद को नुकसान हो रहा है. राजद की परंपरागत सीट पर बसपा का हाथी चिंघाड़ रहा है. यहां से बसपा के सतीश यादव आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के अशोक सिंह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दांव पर प्रशांत किशोर, तेजस्वी और नीतीश की साख! रिजल्ट तय करेंगे 2025 का भविष्य?

राजद ने इस सीट से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को उतारा था. पहले इस सीट से अजीत सिंह के बड़े सुधाकर सिंह विधायक थे. गया के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में पहले चरण की गिनती पूरी हो गई है. यहां जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. वहीं, सुरेन्द्र यादव के बेटे और राजद कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह पीछे हैं. यहां भी जन सुराज का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news