Jharkhand Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने हर परिवार को साल में एक लाख रुपये देने का वादा किया था. इसके लिए बकायदा लोगों से फॉर्म भी भरवाए गए थे. बीजेपी ने कुछ ऐसा ही झारखंड में अप्लाई किया है.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड चुनाव में थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. काउंटिंग से पहले एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही हैं. इससे बीजेपी नेता काफी उत्साहित हैं. हालांकि, इंडिया ब्लॉक के नेताओं का हौंसला भी बुलंद है. उन्हें उम्मीद है कि नतीजे उनके पक्ष में आएंगे. जेएमएम नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार की योजनाओं से जनता काफी प्रभावित हुई है और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. अब देखना ये होगा कि बंपर वोटिंग से किसको फायदा होने वाला है?
चुनाव से ठीक पहले झारखंड में बीजेपी ने कांग्रेस के उस दांव को चल दिया था, जिससे कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनावों में काफी फायदा हुआ था. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने हर परिवार को साल में एक लाख रुपये देने का वादा किया था. इसके लिए बकायदा लोगों से फॉर्म भी भरवाए गए थे. पार्टी को इसका काफी फायदा हुआ और बीजेपी को पूर्ण बहुमत से पहले ही रोकने में कामयाबी मिली. अब झारखंड चुनाव में भी ऐसा ही देखना को मिला. बीजेपी ने 'गोगो दीदी योजना' में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है और घर-घर जाकर महिलाओं से फॉर्म भरवाए हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कांग्रेस को वापसी की उम्मीद, रिजल्ट को लेकर नियुक्त कर दिए पर्यवेक्षक
बीजेपी ने 'गोगो दीदी योजना' का ऐलान झारखंड सरकार की 'मईंया योजना' को काउंटर करने के लिए किया है. बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन ने मईंया योजना में हर महीने मिलने वाले भत्ते को बढ़ाकर 1000 रुपये करके बड़ी चाल चल दी थी. बीजेपी ने इसका तोड़ निकालते हुए 'गोगो दीदी योजना' का ऐलान किया था. इस योजन में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!