Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी स्कूल से एक मामला सामने आया है, जहां हेड मास्टर साहब का शराब पीकर झूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऐसी स्थिति में मास्टर को देख जब लोगों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि छुट्टी पर है.
Trending Photos
Muzaffarpur News: कहने को बिहार में सालों से पूर्ण रूप से शराबबंदी है, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बया कर रही है. ऐसे ही एक मामला मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है. जहां हेडमास्टर का शराब के नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हेडमास्टर शराब नशे में झूमते हुए दिख रहे हैं और जब लोगों ने उनसे शराब पीने की बात कही तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं छुट्टी पर हूं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता हैं. वहीं, लोगों की माने तो यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर जगदीश का है, जहां के हेडमास्टर साहब जयकिशुन बैठा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे. जिसकी भनक वहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ एक राजद के छात्र नेता को लग गई.
ये भी पढ़ें: Kosi Erosion: कोसी नदी में अचानक शुरू हुआ भीषण कटाव, लोगों में दहशत का माहौल
वहीं, हेड मास्टर साहब के नशे में होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिला कुछ लोग हेडमास्टर साहब के पास पहुंच गए और उनसे शराब पीने को लेकर जब सवाल किया गया, तो हेडमास्टर साहब ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं तो छुट्टी पर हूं.
हालांकि, वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जहां मास्टर साहब से स्थानीय लोग शराब पीने की बात पूछ रहे हैं. उसके ठीक पीछे बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. अब सोचने वाली बात यह है कि जिस बच्चे को शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी और पूरे स्कूल को संभालने का भार हेडमास्टर साहब पर होती है. अगर वहीं, हेडमास्टर साहब शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल में पहुंचेंगे तो वह पूरे स्कूल को क्या संभाल पाएंगे.
ये भी पढ़ें: शौचालय था पति, बाहर पानी की बाल्टी लेकर खड़ी थीं पत्नी, अपराधियों ने मारी गोली
आपको बता दे कि इसी तरह 26 जनवरी के दिन भी मीनापुर के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!