Bihar Politics: यूं तो इसे केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में इस तस्वीर के जरिए बिहार एनडीए ने अपनी एकजुटता का संदेश दिया है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले बिहार एनडीए के सभी सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात करके सियासी पारे को चढ़ा दिया है. यूं तो इसे केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. हर चौक-चौराहों पर चाय की चुस्कियों के साथ इस तस्वीर की चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए बिहार एनडीए ने अपनी एकजुटता का संदेश दिया है. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र की कोई ना कोई वस्तु उपहार में दीं. जेडीयू के वरिष्ठ सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पीएम मोदी को तोहफे में मंत्रालय का एक बुकलेट भेंट किया. तो वहीं दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किया. जेडीयू सांसद लवली आनंद ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ दिया.
इस मुलाकात को लेकर दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय बजट में बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र को जो प्राथमिकता दी गई है, इसको लेकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है. सांसद ने पीएम मोदी से कहा कि यह जनकल्याण तथा जन आकांक्षाओं को समर्पित यह बजट मिथिला के लिए वरदान साबित होगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आज बिहार एनडीए के सभी सांसदों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से मिलकर मिथिला परंपरा के अनुसार उनको सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस बजट में बिहार राज्य खासकर मिथिला क्षेत्र पर विशेष कृपा करने और बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना करने और पश्चिम कोसी नहर परियोजना को आर्थिक सहायता देने के लिए हम लोगों ने उनका आभार जताया. इस बार के बजट में युवा, महिला, किसान, गरीब, मध्यम वर्ग और वृद्ध जनों सभी का ख्याल रखा गया है. सभी क्षेत्रों में बल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Congress: कांग्रेस ने तो रायता फैला दिया है! बिहार से लेकर झारखंड तक चर्चा, अब यह नेता हो गया नाराज
बता दें कि चुनावी साल में एनडीए अपनी एकजुटता को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. बीते बुधवार को पटना में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक स्वर में कहा कि एनडीए मजबूत और एकजुट है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा था कि हम लोगों के लिए 2025 का लक्ष्य 225 सीट का है, उसके अनुसार विपक्ष एक-एक सीट के लिए भी तरसेगा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इससे कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!