Dhanbad News: डॉक्टरों से मारपीट... अस्पताल में तोड़-फोड़, मरीज की मौत के बाद SNMMCH में परिजनों का जोरदार हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635506

Dhanbad News: डॉक्टरों से मारपीट... अस्पताल में तोड़-फोड़, मरीज की मौत के बाद SNMMCH में परिजनों का जोरदार हंगामा

SNMMCH Dhanbad News: धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ और डॉक्टरों से हाथापाई है.

मरीज की मौत पर हंगामा

SNMMCH Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में स्थित एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में आ गया. बता दें कि अक्सर चर्चाओं में रहने वाला यह अस्पताल इस बार मरीज की मौत के बाद हंगामे को लेकर चर्चाओं में है. जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी से हाथापाई भी गई है. इसके अलावा मृतक के परिजनों ने वहां मौजूद डॉक्टरों को धमकाया भी है. इतना ही नहीं परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़-फोड़ करने की भी बाद कही गई है.

यह भी पढ़ें: Chatra News: नाले में पड़ा शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान अस्पताल कर्मियों और वहां मौजूद डॉक्टरों से हाथापाई की है. इसके साथ ही अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की गई है. जिसके बाद डॉक्टर और अस्पताल कर्मी हॉस्पिटल को छोड़ भाग गए. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे मृतक मरीज के परिजनों को शांत कराया. जिसके बाद शव को लेकर परिजन अस्पताल से घर निकल गए. घटना से एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के डॉक्टर कर्मी भयभीत हैं. इसके साथ ही अस्पताल कर्मी मृतक मरीज परिजनों के करतूत से नाराज हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों के जाने के करीब 2 घंटे के बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें: 'छोड़ दीजिए साहब', रहम की भीख मांगता रहा युवक, थाने में पीटते रहे दरोगा जी

इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने मारपीट और तोड़-फोड़ करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, विनोद नगर के रहने वाले 65 वर्षीय उदय शंकर राय को परिजन गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल से SNMMCH लेकर पहुंचे थे. जहां इमरजेंसी में मरीज को ऑक्सीजन दिया गया. मरीज की सांस फूल रही थी, इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मरीज के परिजन उग्र होकर हंगामा, डॉक्टरों से हाथापाई और तोड़-फोड़ करने लगे. इस बीच डॉक्टर कर्मी अस्पताल से भाग निकले. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं मृतक मरीज के परिजन ने कहा कि 'मरीज को SNMMCH लेकर आये थे. एक सप्ताह से कोई दिक्कत नही था. यहां लाने पर केवल पानी चढ़ाया गया. इमरजेंसी में ले जाने को कहते रहे, कोई कुछ नही किया. इसी दौरान मरीज की मौत हो जाती है'.

यह भी पढ़ें: आम लोगों के लिए खोला गया झारखंड का ऐतिहासिक राजभवन, मिलेगी फ्री एंट्री

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news