Khesari Lal Yadav New Holi Song: होली में अभी महीने भर से ज्यादा का वक्त जरूर बचा है, लेकिन इसको लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री काफी फास्ट नजर आ रही है. इसका परमाण है बीते दिन यानी 06 फरवरी 2025 (दिन- गुरुवार) को रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट होली सॉन्ग, जो विवादों में आ गया है.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav New Holi Song: अपने गानों को लेकर अक्सर विवादों और चर्चाओं में रहने वाले भोजपुरी के मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, होली में अभी तकरीबन 1 महीने से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में अभी से ही होली को लेकर गाने बनने लगे हैं. कई रिलीज हो चुके हैं, तो कई रिलीज होने वाले हैं. इन सबके बीच खेसारी लाल यादव का एक गाना इन दिनों चर्चाओं में है. कुछ लोग इस गाने को मस्ती में सुन रहे हैं, तो कहीं कुछ लोग इस सॉन्ग के लिरिक्स पर चिढ़े हुए हैं. सुनने वाले लोगों की अपनी-अपनी राय है.
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव ने गाया अश्लील गाना! लग गया चोरी का आरोप, जानिए सच
गाने के लिरिक्स पर बवाल
होली में अभी महीने भर से ज्यादा का वक्त जरूर बचा है, लेकिन इसको लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री काफी फास्ट नजर आ रही है. इसका परमाण है बीते दिन यानी 06 फरवरी 2025 (दिन- गुरुवार) को रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट होली सॉन्ग. ऐसे में हमेशा की तरह खेसारी का यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. वो अलग बात है कि कुछ लोग इस गाने को इंजॉय को कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सॉन्ग के लिरिक्स से नाराज हैं. बता दें कि गाने के लाइन 'आप का तो टेरहा है, पर मेरा है' पर खूब विवाद हो रहा है. लोगों का मानना है कि सॉन्ग के इस लाइन से डबल मीनिंग का इशारा मिल रहा है.
इसको लेकर यूट्यूब पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'भैया जी ये गाना डिलीट करा दीजिए, नहीं तो आपकी छवि धूमिल हो रही है'. तो वहीं राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा कि- 'भैया ऐसा गाना लाकर आप अपने ही फैंस को निराश करते हैं'. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो गाने की तारीफ कर रहे हैं. इसको लेकर एक यूजर ने लिखा कि- 'जलवा पैदा करने वाले मशीन खेसारी भईया'. लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिन्हें यह सॉन्ग पसंद नहीं आ रहा है. यही वजह है होली से पहले इस गाने को लेकर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, RSS ने दिया था यह खिताब
खेसारी पर लगते रहे अश्लीलता के आरोप
बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम उन सिंगर्स में शुगार है, जिन पर कई बार अश्लीलता फैलाने के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में हाल ही रिलीज हुआ यह सॉन्ग एक बार फिर सिंगर पर अश्लीलता का आरोप लगा रहा है. बताते चले कि 'आप का तो टेरहा है' गाने को मंगल मूर्ति फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं वीडियो में रानी को अभिनय करते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कपड़ा कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!