Bihar DELED Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के आवेदन की आज अंतिम तारीख है. रात 12 बजे के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर आज अपना फॉर्म जरूर भर दें.
Trending Photos
Bihar DELED Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रम के 2025-2027 सत्र में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की आखिरी मौका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (deledbihar.com) के माध्यम से 7 फरवरी, 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर आज अपना फॉर्म जरूर भर दें.
जरूरी क्वालिफिकेशन
जिन लोगों ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जो अभ्यर्थी इस वर्ष कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा देंगे, वे भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. डीएलएड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. बिहार डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बिहार के कॉलेजों में डीएलएड कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है.
ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें- 12वीं पास के लिए खुशखबरी, बिहार बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, इसी महीने होगा इंटरव्यू
परीक्षा पैटर्न
बीएसईबी डीएलएड परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा. परीक्षा की अवधि 150 मिनट है. प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क से प्रश्न होंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!