Bihar Latest News: राज्यसभा में जदयू ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति पर रखने की मांग उठाई. राज्यसभा सांसद संजय झा ने सदन में ये मांग उठाई है.
Trending Photos
Bihar News: राज्यसभा में जनता दल यू के एक सदस्य ने बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट का नाम मध्य काल के प्रसिद्ध मैथिल कवि विद्यापति पर रखे जाने की मांग उठाई. उच्च सदन में बिहार से ही ताल्लुक रखने वाले जदयू के संजय झा ने शून्यकाल में यह मांग उठाई. उन्होंने कहा कि विद्यापति ने भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मिथिला क्षेत्र के वासियों के दिलों में उनका अमिट स्थान है.
संजय झा ने कहा कि इस संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने भी मार्च 2021 में एक प्रस्ताव पारित किया था.
उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस प्रस्ताव को शीघ्र अनुमोदित करके कवि कोकिल विद्यापति की स्थाई धरोहर को सम्मानित करते हुए दरभंगा हवाईअड्डे का नाम विद्यापति के नाम पर किया जाए.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी की ये 6 एक्ट्रेस दौलत के मामले में किसी से कम नहीं! चेक कर लीजिए लिस्ट
झारखंड से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य प्रदीप कुमार वर्मा ने कुरमाली, मुंडारी, नागपुरी, खोरठा और हो भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने गाया अश्लील गाना! लग गया चोरी का आरोप, जानिए सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!