Minister Bijendra Yadav: राजद पर हमला करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि पति-पत्नी ने 15 साल तक बिहार में राज किया, लेकिन कोई विकास नहीं किया. उन्होंने चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला जरूर किया है.
Trending Photos
Minister Bijendra Yadav On Tejashwi Yadav: बिहार में रोजगार को लेकर क्रेडिट वॉर अभी तक जारी है. अब इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि नौंवी पास कानून क्या जानेगा, रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री का निर्णय होता है. बिजेंद्र यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम लिए बगैर कहा कि पति-पत्नी ने 15 साल तक बिहार में राज किया, लेकिन कोई विकास नहीं किया. उन्होंने चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला जरूर किया है.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने किशनगंज में आयोजित जेडीयू कार्यकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के हित की बात करते हैं, उन्हें समाज की हित से कोई मतलब नहीं है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने 2005 से लेकर अभी तक समाज के सभी वर्गों को लेकर जो काम किया है, वो लोगों के सामने में है. कल के बिहार और आज के बिहार में बहुत बड़ा अंतर है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को संजय झा ने बताया दुखद, कह दी बड़ी बात
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के लोगों के लिए दो यूनिट मुफ्त बिजली और युवाओं को दस हजार नौकरी का श्रेय लेने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नौवीं तक पढ़ा लिखा क्या कानून जानेगा, मुख्यमंत्री नेता होता है उनका निर्णय होता है. कैबिनेट में वोटिंग भी नहीं होता है, कोरम भी नहीं होता है. बिजली मुफ्त के सवाल पर कहा कि हिमाचल में क्या स्थिति है? बिजली बिल के अभाव में बिजली कट रहा है. उन्होंने बताया कि आसपास के राज्यों से बिहार में 1 रुपये 97 पैसे सस्ती बिजली दी जा रही है. 1500 करोड़ रुपये सब्सिडी दे ही रहे है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!