Bihar News: बिहार में पहली बार महिला एशियन चैम्पियनशिप ट्रॉफी! 'हॉकी गौरव यात्रा' का CM नीतीश करेंगे शुभारंभ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2471630

Bihar News: बिहार में पहली बार महिला एशियन चैम्पियनशिप ट्रॉफी! 'हॉकी गौरव यात्रा' का CM नीतीश करेंगे शुभारंभ

Hockey Trophy Gaurav Yatra: बिहार में हॉकी के प्रचार-प्रसार और खेल जगत में बिहार के बढ़ते कदम की जानकारी देने के उद्देश्य से ट्रॉफी गौरव यात्रा की शुरुआत की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

महिला एशियन चैम्पियनशिप ट्रॉफी

Women Hockey Asian Championship: बिहार के इतिहास में पहली बार महिला एशियन चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. इसका आयोजन बिहार के राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा जोर लगा रहे हैं. खेल जगत में बिहार के बढ़ते कदम की जानकारी देने के उद्देश्य से सीएम नीतीश कुमार आज (सोमवार, 14 अक्टूबर) 'गौरव ट्रॉफी यात्रा' की शुरुआत करने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा 14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और झारखंड के साथ बिहार के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी गौरव यात्रा गुजरेगी. बाहरी राज्यों की यात्रा हवाई जहाज से की जानी है. इसमें हॉकी कोच मिनी और कॉमन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट व मुंगेर निवासी खिलाड़ी चंदन कुमार शामिल रहेंगे.

बाहरी राज्यों से यात्रा वापस 19 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेंगी. इसके बाद यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों में यह यात्रा सड़क मार्ग से होकर जाएगी. इस दौरान वहां के प्रभारी मंत्री, डीएम, एसपी, डीसीसी, खेल पदाधिकारी व संघ संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा जिलेभर के खिलाड़ी शामिल होंगे. बिहार के सभी जिलों से होते हुए यात्रा 7 नवंबर को नालंदा पहुंचेगी. इसके बाद सभी प्रखंडों व खिलाड़‌यिों से संबंधित गांवों से होते हुए 10 नवंबर की शाम में राजगृह पहुंचेगी. अगले दिन हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन के कुछ समय पहले क्रिकेट स्टेडियम जाएगी. इस खेल की टैगलाइन 'हॉकी का पर्व, बिहार का गर्व' है.

ये भी पढ़ें- बिहार में पहली बार हुई जिलाधिकारियों की रैंकिंग,अररिया के DM फिसड्डी, जानें टॉपर कौन

जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर से 20 नवंबर तक राजगृह में रोजाना शाम तीन बजे से साढ़े सात बजे तक तीन मैच होंगे. हर दिन का अंतिम मैच भारत व अन्य देश से होगा. मैच में भारत के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, जापान व मलेशिया की टीमें खेलेंगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बने हॉकी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जा रहा है. इसके टर्फ (खेल मैदान की उपरी सतह) को बदला जा रहा है. पहले से बिछाया गया टर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं माना गया. इसके साथ ही, जल प्रबंधन को बेहतर करने का काम अंतिम चरण में है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news