Madhepura News: डीएम की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1971006

Madhepura News: डीएम की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर

Madhepura News: मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Madhepura News: डीएम की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर

Madhepura News: मधुबनी में मधेपुरा डीएम की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना फुलपरास थाना के एनएच 57 की है. इस हादसे में मधेपुरा के डीएम की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा किया. स्थानीय लोगों की माने तो डीएम और चालक हादसे के बाद भाग निकले.

ये भी पढ़ें:मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोलीबारी और चाकूबाजी में एक की मौत

आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को फुलपरास में जाम कर दिया है. पुलिस प्रशासन पहुंचकर राहत बचाव कार्यों में जुट गयी है. बताया जा रहा है कार पटना से मधेपुरा जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे लोगों को रौंद डाला.

ये भी पढ़ें:जमुई के टॉप 10 अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बांका में युवक की हत्या

मधुबनी जिले के फुलपरास में मधेपुरा डीएम की गाड़ी से सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई को लेकर मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने आधिकारिक बयान दिया. उन्होंने कहा कि डीएम साहब की गाड़ी में तकनीकी खराबी थी जिसे ठीक करवाने जाना था अब इस बात की पुष्टि तभी हो पाएगा, जब इसकी जांच होगी. गाड़ी मधेपुरा आने के क्रम में दुर्घटना ग्रसित हुई है या जाने की क्रम में ये तो जांच का विषय है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमारे डीएम साहब मुख्यालय में ही हैं और जैसे ही जानकारी प्राप्त होती हम आप लोगों को अवगत करा देंगे.

रिपोर्ट: शंकर कुमार

Trending news